विप्र फाउंडेशन का आरोग्य सिद्धि दिवस अनुष्ठान: मां दुर्गा के कोरोना नाशक एक करोड़ मंत्र जाप शुरू

durga path

 रैवासा पीठाधीश्वर ने करवाया संकल्प, देशभर में घर-घर हो रहे है मंत्र जाप

– बीकानेर में सवा दस लाख मन्त्र ग्याहर हजार थाली का संकल्प

– बीकानेर में भी मंत्रोच्चार और भोजन थाली की गई वितरित शहर के प्रमुख पंडित ज्योतिषाचार्य भागवताचार्य द्वारा किया जा रहा है मंत्रो जाप’

विनयएक्सप्रेस समाचार, बीकानेर । विप्र फाउंडेशन के आह्वान पर आध्यात्मिक जगत ने भी परशुराम जयंती से कोरोना को हराने के लिए पूरी संकल्पबद्धता के साथ मोर्चा खोल दिया।

आरोग्य सिद्धि दिवस कार्यक्रम के बीकानेर प्रभारी देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि ब्राह्मणों के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन तो इसके लिए बकायदा दुर्गा सप्तशती के महामारी नाशक मंत्र के एक करोड़ जप करवा रहा हैं। महामारी नाशक श्ऊँ जयंती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी। दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोस्तुते।।श् मंत्र जाप की शुरुआत शनिवार शाम रैवासा (राजस्थान) में प्रदोष काल से की गई।

रैवासा पीठाधीश्वर राधवाचार्य महाराज वेदांती ने ऑनलाइन संकल्प दिलवाया ताकि देशभर में जिन लोगों ने मंत्रजाप का संकल्प लिया है वे अपने-अपने घरों में बैठ मंत्र जाप कर सके।

bhanwar purohit

विफा के प्रदेश अध्यक्ष भँवर पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया कि विफा के चार दिवसीय आरोग्य सिद्धि अनुष्ठान आयोजन में जरूरतमंदों को भोजन थाली उपलब्ध करवाने के संकल्प के तहत आज बीकानेर शहर के प्रमुख पंडितों ज्योतिषाचार्य भागवताचार्ययों द्वारा कोरोना नाशक महामंत्र का जाप प्रारम्भ किया गया वह संकल्पित कार्यकर्ताओ द्वारा जरूरतमंद को भोजन भी पहुंचाया जा रहा है

विफा युवा मंच के प्रांतीय महामंत्री दिनेश ओझा ने जानकारी देते हुए बताया कि विप्र फाउंडेशन के पदाधिकारियों के द्वारा अपने अपने निवास स्थानों पर भगवान परशुराम की पूजा अर्चना कर देश को कोरोना से मुक्ति दिलाने की कामना की, जयपुर स्थति परशुराम सर्किल पर सांसद रामचरण बोहरा भाजपा सतीश पूनिया द्वारा चित्तोड़ में सांसद सीपी जोशी विफा के पूजा अर्चना कार्यक्रम में शामिल हुए।

वीसीसीआई के अध्यक्ष सीए सुधीर शर्मा ने जानकारी देते बताया कि बीकानेर के साथ देशभर में सभी प्रमुख महानगरों कोलकाता, मुम्बई, हैदराबाद, बैंगलुरू, सूरत, अहमदाबाद आदि सहित आदिवासी अंचल के सुदूर गांव-ढाणियों और कस्बों तक में मंत्र जाप और जरूरतमंद को भोजन थाली उपलब्ध करवाने का सिलसिला शुरू हो गया। आरोग्य सिद्धि दिवस अनुष्ठान का समापन 28 अप्रैल को आद्य शंकराचार्य की जयंती के दिन पूर्णाहुति के साथ होगा।

जिलाध्यक्ष धनसुख सारस्वत ने कहा कि कोरोना की महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए ही घर-घर पाठ का यह आयोजन देशभर में एक साथ किया गया हैं। मंत्र जाप की खास बात यह है कि इसमें ब्राह्मणों के अलावा अन्य सनातनी (सर्व समाज) भी स्वेच्छा से आगे आ जुड़ा है।

प्रदेश महामंत्री गोपाल जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान के बिसाऊ कस्बे में तो एक हरिजन बालक और जनजाति के दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने संकल्प ले मंत्रोजाप प्रारंभ किया हैं। विदेशों में बसे कई विप्रों ने भी मंत्र जप का संकल्प लिया हैं।

आरोग्य सिद्धि दिवस को सफल बनाने के लिए विफा युवा मंच के प्रदेश महामंत्री दिनेश ओझा महिला मोर्चा अध्यक्ष आशा पारीक पश्चिम प्रभारी राजकुमार व्यास सुरेंद्र चुरा सुनील तावनियाँ सुभाष सारस्वत आनंद पारीक दिनेश जस्सू कैलाश कठातला भगवान देव सारस्वत महेश प्रकाश सांखी मीना आचार्य आदि कार्यकर्ताओं ने प्रमखु सक्रिय भूमिका निभाते हुए ज्यादा से ज्यादा विप्र बन्धुओं को इस अनुष्ठान में संकल्पित करवा रहे है ।

E.mail : vinayexpressindia@gmail.com