ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली वोट मैराथन, बड़ी संख्या में लोगों की रही भागीदारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार ग्रामीण क्षेत्रों में भी वोट मैराथन का आयोजन हुआ। विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के प्रति चेतना को लेकर खाजूवाला के राजीव सर्कल से शुरू हुआ वोट मैराथन क्षेत्र के मुख्य मार्गो से गुजरा। इस दौरान तहसीलदार हरदीप सिंह, नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी सपना सोनी सहित विभिन्न विभागों के कार्मिकों, अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने भागीदारी निभाई।कोलायत में उपखंड अधिकारी राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में वोट मैराथन अंबेडकर सर्किल से शुरू होकर मुख्य मार्ग से गुजरता राजस्व तहसील पहुंचा। इस दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना के संदेश लिखे बैनर्स से जागरूकता का संदेश दिया गया। मैराथन में दौरान उपखंड स्तर के अधिकारी मौजूद रहे।लूणकरणसर में तहसीलदार अशोक गोरा के नेतृत्व में कार्मिकों, अध्यापकों एवं स्कूली विद्यार्थियों ने वोट मैराथन का आयोजन हुआ। इस दौरान मतदाता साक्षरता बोर्ड के माध्यम से भी आम लोगों को शत प्रतिशत मतदान के प्रति जागरूक किया गया।लूणकरणसर में मतदाता जागरूकता के लिए स्थापित सेल्फी प्वाइंट लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। नोखा में वोट मैराथन उपखंड कार्यालय से शुरू होकर वोट मैराथन नगर पालिका कार्यालय, अंबेडकर सर्किल, तहसील रोड से होता हुआ पुनः उपखंड कार्यालय पर संपन्न हुआ। मैराथन में नोखा के खिलाड़ी, एनसीसी, एनएसएस के विद्यार्थी, स्काउट, बीएलओ, विद्यालय- महाविद्यालय के विद्यार्थी, शिक्षक, पुलिस के जवान तथा ब्लाक स्तरीय अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी रही।