मतदाता जागरूकता: बूथ स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत मंगलवार से

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बूथ स्तरीय कार्यक्रमों की शुरुआत मंगलवार को मतदान की शपथ के साथ होगी।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने बताया कि मंगलवार को जिले के समस्त मतदान केंद्रों पर प्रातः सवा ग्यारह बजे हजारों लोग एक साथ मतदान की शपथ लेंगे। वहीं 14 सितंबर को सभी मतदान केंद्रों पर हस्ताक्षर अभियान के माध्यम से शत-प्रतिशत मतदान का संकल्प लिया जाएगा। इसी श्रृंखला में 18 सितंबर को जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर महिलाओं द्वारा मतदान की रंगोली सजाई जाएगी। इक्कीस सितंबर को मतदान केंद्रों के नजदीकी स्थानों पर मानव श्रृंखला बनाकर आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। इसी श्रृंखला में 26 सितंबर को मतदाता जागरूकता पैदल मार्च निकाला जाएगा। यह पैदल मार्च जिले के समस्त मतदान केंद्रों से शुरू होगा और गांव के मुख्य स्थान तक निकाला जाएगा। इस माह के जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में दिव्यांग और वरिष्ठ मतदाताओं की जागरूकता यात्रा 29 सितंबर को जिले के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी।
स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार गत विधानसभा चुनाव में न्यूनतम मतदान वाले केंद्रों पर विशेष फोकस किया जाएगा। उन्होंने सभी कार्यक्रमों में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर निर्वाचन विभाग पूर्ण गंभीर है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा इनकी नियमित समीक्षा की जाती है। इसके मद्देनजर समर्पित सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों तथा स्वीप से जुड़े 21 विभागों को आपसी समन्वय रखते हुए सभी कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक आयोजन करने के लिए निर्देशित किया गया है।