घण्टाघर परिक्षेत्र में गूंजा मतदाता जागरुकता का संदेश

‘चलो मतदान करें’ नुक्कड़ नाटक ने जगायी चेतना

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर । स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा बुधवार को  घंटाघर परिक्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत ’चलो मतदान करें’ नामक नुक्कड़ नाटक का आयोजन खूब प्रभावी रहा।
इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जन जागरूकता का संदेश देकर जोधपुरवासियों को मतदान के लिए प्रेरित किया गया। इस नाटक ने घंटाघर पर उपस्थित व्यापारियों, राहगीरों आदि का ध्यान आकर्षित किया। इससे जन जागरूकता का यह मनोरंजक प्रयास बेहद सफल रहा।
इस दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक श्री अनिल व्यास ने उपस्थितों से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करते हुए कहा कि इन चुनावों में महिलाओं, विशेष योग्यजन एवं युवाओं से अपेक्षा है कि वे भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपनी सहभागिता निभाएं।
श्री व्यास ने कहा की जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप के नोडल  अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा के नेतृत्व में जिले में विभिन्न प्रकार से कई नवाचारों के माध्यम से जारी मतदाता जागरूकता गतिविधियां की सराहना की और बताया कि इसी कड़ी में बुधवार को शहर के व्यस्ततम घंटाघर परिक्षेत्र में इस नाटक का आयोजन किया ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देखें और मतदान के लिए जागरूक एवं प्रेरित हों।
नुक्कड़ नाटक में श्री लक्ष्मी कांत छैनू, श्री अजय कारण जोशी ( जिला निर्वाचन आइकन) डॉ. केआर गोदारा, श्री नटवर सूरज, श्री राकेश धूत, श्री दीपेश वैद्य, सुश्री कोमल श्याम सदन तथा श्री अनिरुद्ध शर्मा ने सशक्त भूमिका निभाई।