विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। डॉ. आईटीएम स्किल डेवलपमेंट सेन्टर में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का बुधवार को आयोजन किया गया। रोजगार विभाग में उपनिदेशक श्री आनन्द कुमार सुथार ने स्वीप की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी एवं नव मतदाताओं को मतदान करने की अपील की ।
राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम के जिला कौशल समन्वयक श्री अर्जुन सुधार ने प्रशिक्षणार्थियों को स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए ऑनलाइन एप का उपयोग बताया गया ।उन्होंने उपस्थित सभी युवाओं को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मताधिकार का प्रयोग करने के लिए शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम में डॉ आईटीएम स्किल डवलपमेंट सेन्टर के कर्मचारीगण एवं बहुसंख्यक युवा मतदाता उपस्थित रहे।