प्रत्येक मतदाता तक पहुंच बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता: जिला निर्वाचन अधिकारी
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल की पहल पर जिले के स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में मतदाता जागरूकता वॉल स्थापित की जा रही है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट से सरकारी कार्यालयों में इस मुहीम की शुरुआत हुई। वॉल पर राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड के बच्चों ने मतदान का संदेश देने वाली पेंटिंग्स, स्लोगन और पोस्टर चस्पा किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों, कार्यालयों, अस्पतालों, थानों और अन्य स्थानों पर ऐसी वॉल लगाई जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बच्चों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को सराहा। जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के. ने बताया कि इस जागरूकता वॉल पर सी-विजिल ऐप, वोटर हेल्पलाइन ऐप, सक्षम ऐप और केवाईसी ऐप से जुड़ी संक्षिप्त जानकारी प्रदर्शित की गई है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर (नगर) जगदीश प्रसाद गौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दीपक शर्मा, विकास अधिकारी भोम सिंह इंदा, सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित, स्वतंत्र कुमार ज्याणी, प्रणव शर्मा, मुकेश सिद्ध, चंद्र शेखर जाजड़ा, बिजेंदर नायक, समीर योगी व कनुप्रिया व्यास आदि मौजूद रहे।