विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। जिले के सरकारी स्कूलों और कार्यालयों में मतदाता जागरूकता वॉल बनाई जाएगी। इस पर मतदान से जुड़ी जानकारी, स्लोगन, पोस्टर, कार्टून आदि चस्पा किए जाएंगे। वहीं हस्ताक्षर के माध्यम से भी मतदान का संदेश दिया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी श्रंखला में यह नवाचार किया गया है। इसके तहत जिले के स्कूलों, अस्पतालों, थानों सहित अन्य कार्यालयों में यह वॉल स्थापित की जाएगी। प्रायोगिक तौर पर बुधवार को इसकी शुरुआत हुई। इसके तहत विभिन्न स्कूलों और सदर थाने में वॉल स्थापित की गई। स्कूली विद्यार्थियों ने इस नवाचार को पसंद किया। वॉल के माध्यम से स्कूली बच्चों ने भारत निर्वाचन आयोग की विभिन्न गतिविधियों को जाना एवं वॉल पर लोकतांत्रिक मूल्यों से संबंधित अपने विचार,भावनाएं तथा हस्ताक्षर प्रदर्शित किए। उन्होंने बताया कि मतदाता जागरूकता वॉल पर भारत निर्वाचन आयोग के विभिन्न ऐप्स जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप, सी-विजिल ऐप तथा केवाईसी ऐप से जुड़ी जानकारी प्रदर्शित की गई है।
इन स्थानों पर हुई शुरुआत
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और स्वीप प्रकोष्ठ प्रभारी नित्या के. ने बताया कि बुधवार को शहीद मेजर जेम्स थॉमस राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक अंग्रेजी विद्यालय सूरसागर तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लेडी एल्गिन में यह मतदाता जागरूकता वॉल स्थापित की गई। वहीं सदर थाना में भी यह वॉल लगाई गई है। इस दौरान पुलिस कर्मियों को सी-विजिल ऐप के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप प्रकोष्ठ के सुधीर कुमार मिश्रा, पवन कुमार खत्री तथा हरिहर राजपुरोहित ने वॉल लगाने के कार्य का समन्वय किया।