उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने नए मतदाता आवेदनकर्ताओं से की अपील- मोबाइल नम्बर अवश्य करें अपडेट
विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं को ई-ईपीक (डिजिटल पहचान पत्र) डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान की गई है। इसके तहत जिन मतदाताओं के मोबाईल नम्बर आयोग के डेटाबेस में उपलब्ध है, वे एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से अपना ई-ईपीक डाउनलोड कर सकते है। यदि मोबाईल नम्बर डेटाबेस में उपलब्ध नहीं हो तो वोटर हेल्प लाईन एप्प या एनवीएसपी पोर्टल के माध्यम से फार्म नम्बर 8 भरकर मोबाईल नम्बर को अपडेट किया जा सकता है। आयोग के निर्देशानुसार एक मोबाईल नम्बर से अधिकतम 6 ईपीक कार्ड डाउनलोड किये जा सकते है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रतिभा देवठिया ने बताया कि आयोग द्वारा नवीनतम मतदाता सूची 5 जनवरी को जारी की गई थी, जो आमजन के अवलोकन हेतु संबंधित एसडीएम, तहसीलदार, बीएलओ के पास उपलब्ध है तथा यह सूची निर्वाचन विभाग की वेबसाईट सीईओ राजस्थान पर भी अपलोड की गई है। कोई भी मतदाता विभागीय वेबसाईट या वोटर हैल्प लाईन एप्प के जरिये अपना नाम मतदाता सूची में सर्च कर सकता है।
श्रीमती देवठिया ने आमजन से अपील की है कि वे आवेदन करते समय पिन कोड सहित अपना पूरा पता तथा मोबाईल नम्बर का अंकन अवश्य करें ताकि उन्हें ई-ईपीक डाउनलोड करने की सुविधा प्राप्त हो सके। उन्होनें यह भी अपील कि है कि जो व्यक्ति 1 अक्टूबर, 2023 तक 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर रहे है, वे मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने हेतु आवेदन करें ताकि आगामी विधानसभा/लोकसभा चुनाव में मतदान कर सके।