मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान अनिवार्य : भोपालगढ़ में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को भोपालगढ़ कस्बे में मतदाता जागरूक अभियान के दौरान कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर मोतीलाल प्रजापत एवं सुमन खोखर ने बताया कि कस्बे के चुन्नी देवी गणेशराम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में लगभग लगभग 170 छात्र-छात्राओं को शपथ दिलवाई गई तथा पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। साथ ही छात्रों ने भाषण के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किया।
वहीं भोपालगढ़ कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में 250 बालक-बालिकाओं द्वारा पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से मतदान जागरूक तथा शत प्रतिशत मतदान करने की शपथ ली। इस दौरान तहसीलदार रामेश्वर लाल छाबा ने बच्चों को मतदान के प्रति जागरूकता प्रसार तथा मतदाता के अधिकारों से अवगत करवाया।अधिकाधिक मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है और  मतदान प्रक्रियाके बारे में विस्तार से जानकारी दी।
ब्रांड एंबेसडर टीम के सचिन प्रजापत,पुजा देवासी,रजनी फिड़ौदा मौजूद रहे। इन्होंने 17 साल से ऊपर के छात्र-छात्राओं को सक्षम एप के माध्यम से जोड़ा गया। रजनी फिड़ौदा ने बताया कि छात्रों के मध्य मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें छात्राओं ने अपने हाथों पर मेहंदी से स्लोगन लिखकर मतदाता जागरूकता का प्रयास किया। साथ ही कहा कि डोर टू डोर जाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा।