राजीविका की डिजिटल सखियों को दिया प्रशिक्षण
विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राजीविका की मास्टर ट्रेनर डिजिटल सखियां ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के स्मार्ट फोन में निर्वाचन से जुड़े मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाएंगी।
शनिवार को जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित ग्रामीण हाट परिसर में इन डिजिटल सखियों को प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन विभाग के स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. वाई.बी. माथुर ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल के निर्देशानुसार जिले में यह पहल की गई है। इसके अनुसार इसके तहत प्रत्येक ब्लॉक की पांच-पांच मास्टर ट्रेनर डिजिटल सखियों को वोटर हेल्पलाइन ऐप, सी विजिल ऐप, सक्षमा सहित विभिन्न मोबाइल ऐप डाउनलोड करवाए गए और इसकी प्रक्रिया समझाई गई। ब्लॉक लेवल की यह मास्टर ट्रेनर दूसरे चरण में गांव-गांव की सुरक्षा सखियों को डिजिटल ट्रेनिंग देगी तथा तीसरे चरण में ग्राम स्तर की इन सुरक्षा सखियों द्वारा स्मार्टफोन धारक महिलाओं के मोबाइल में विभिन्न ऐप डाउनलोड करवाएं जाएंगे। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर डॉ. सुरेंद्र राठी ने बताया कि इस दौरान महिलाओं ने जिले के नवाचार के तौर पर तैयार ई-सर्टिफिकेट भी डाउनलोड किया। इस दौरान महिलाओं ने शत प्रतिशत मतदान की शपथ भी ली। राजीविका के जिला प्रबंधक राजेंद्र बिश्नोई ने बताया कि राजीविका द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की लाभार्थी महिलाओं को वित्तीय सुरक्षा और जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिले में इस अभियान को मतदाता जागरूकता से भी जोड़ा गया है।