शुद्ध के लिए युद्ध अभियान खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्रवाई लगातार जारी

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जैसलमेर जिले में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान अंतर्गत चिकित्सा विभाग द्वारा खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएल बुनकर ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार जांगिड़ व प्रवीण चौधरी द्वारा अप मिश्रित खाद्य पदार्थों की बिक्री पर नियंत्रण के लिए खाद्य पदार्थों के नमूने लेने की कार्रवाई की जा रही है डॉ बुनकर ने बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा बुधवार को नोख क्षेत्र में पेड़े, नाचना में दूध एवं जैसलमेर शहरी क्षेत्र में मावा व दही के नमूने लेने के साथ ही 20 किलो दही का नष्टीकरण भी किया गया, खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने गुरुवार को पोकरण लाठी में दूध एवं चमचम के नमूने लेकर जांच हेतु भिजवाये सीएमएचओ ने बताया कि जिन खाद्य कारोबारियों ने खाद्य अनुज्ञा पत्र नहीं ले रखा है एवं जिनका खाद्य अनुज्ञा पत्र अवधि पार हो चुका है वे अपना खाद्य अनुज्ञा पत्र बनवा लें अन्यथा उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी