गोयल आयल एंड दाल मिल से तेल का नमूना लेकर 13 हजार किलो सरसों का तेल किया सीज : गोयल एडिबल से नमूना लेकर 3600 किलोग्राम सरसों का तेल सीज किया
सूर्या इंटरप्राइजेज से मिर्च, हल्दी एवं धनिया पाउडर का नमूना लेकर : 735 किलोग्राम धनिया पाउडर किया
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा गठित प्रथम एवं द्वितीय जांच दल द्वारा गुरूवार को गोयल एडिबल, रोड नंबर 14 विश्वकर्मा इंडस्टि्रयल एरिया से सरसों का तेल का नमूना लेकर लगभग 3 हजार 600 किलोग्राम सरसों का तेल सीज किया।
जिला कलक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि टीम द्वारा इसी परिसर में स्थित गोयल आयल एंड दाल मिल से सरसों का तेल का नमूना लेकर तेरह हजार किलो सरसों का तेल सीज किया। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा सूर्या एंटरप्राइजेज विश्वकर्मा इंडस्टि्रयल एरिया का निरीक्षण कर मिर्च, हल्दी एवं धनिया पाउडर का नमूना लेकर 735 किलोग्राम धनिया पाउडर सीज किया।
टीम द्वारा तिरुपति उद्योग झोटवाड़ा इंडस्टि्रयल एरिया से सरसों का तेल और रिफाइंड सोयाबीन तेल का नमूना लिया गया। उक्त कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री नरेश कुमार एवं श्री रतन सिंह गोदारा, डेयरी प्रतिनिधि श्री राहुल मिश्रा, श्री पुखराज एवं क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम शामिल रही।