जिला स्तरीय विभागीय समन्वय समिति की साप्ताहिक बैठक हुई सम्पन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विभागीय समन्वय समिति की साप्ताहिक बैठक सोमवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई।
जिला कलक्टर आलोक रंजन ने जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिये कि विद्युत कनेक्शन के लंबित प्रकरणों में उपखण्डवार रिपोर्ट में पुराने डिमाण्ड नोटिस की तारीख अंकित करें जिससे आगामी होने वाले कनेक्शनों के बारे में वास्तविक जानकारी मिल सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि पेयजल परियोजना के लंबित विद्युत कनेक्शनों का निस्तारण प्राथमिकता से करें। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि बजट घोषणाओं के अप्रारम्भ कार्यों को तत्काल शुरू करायें साथ ही सीएमडब्ल्यूएमएस पर अपलोड करायें जिससे बजट घोषणाओं के कार्यों की समीक्षा जिला एवं राज्य स्तर पर की जा सके। उन्होंने जल जीवन मिशन एवं चंबल परियोजना में क्षतिग्रस्त सडकों को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिये तथा आरओ प्लांट के संचालन की कार्य अवधि समाप्त होने के कारण बंद पडे आरओ प्लांटों के पुनः संचालन कराये जाने के संबंध में उच्च अधिकारियों को अर्द्ध शासकीय पत्र लिखायें। उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि जिले की प्रमुख पीएचसी को राजकीय अवकाशों में खोलने हेतु पाबंद करें जिससे चिकित्सा विभाग की योजनाओं में राज्य स्तरीय रेटिंग में जिले की रैकिंग में सुधार लाया जा सके। उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक को निर्देश दिये कि पालनहार एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना सहित अन्य योजनाओं के भौतिक सत्यापन हेतु समस्त उपखण्ड अधिकारियों को पत्र लिखवायें। उन्होंने मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना के तहत वितरण किये जा रहे दूध के सत्यापन हेतु पीईईओ, बीसीईओ एवं एसडीओ को विद्यालय निरीक्षण के लक्ष्य निर्धारित करें साथ ही मुख्यमंत्री यूनिफॉर्म योजना के तहत यूनिफॉर्म वितरण के पश्चात विद्यार्थियों की यूनिफॉर्म तैयार कराकर फोटो भिजवाया जाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जेवीवीएनएल के अधीक्षण अभियंता हजारी लाल वर्मा, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुभाष बंसल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ जिज्ञासा साहनी, आरसीएचओ डॉ अमर सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जेपी चामरिया सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।