जिला स्तरीय अधिकारीयों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बीस सूत्री कार्यक्रम की क्रियान्वयन समिति व साप्ताहिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई।


बैठक में जिला कलेक्टर समारिया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत अब तक हुए कार्यों की चर्चा करते हुए नया सर्वे शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना व दवा योजना की भी समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने पीएचईडी के अधिकारियों से जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक में दिए गए निर्देशों पर चर्चा करते हुए जिन गांवों में कनेक्शन हो चुके हैं उनके संबंध में क्रॉस वेरिफिकेशन करवाने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने पेयजल आपूर्ति के लिए संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर विभिन्न योजनांतर्गत अधिकतम जल कनेक्शन करवाने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर समारिया ने संबंधित अधिकारियों से पालनहार रिन्यूअल के संबंध में ब्लॉक वार समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग से समन्वय स्थापित कर अतिशीघ्र रिन्यूअल पूर्ण करवाने की बात कही। उन्होंने जिला रसद अधिकारी से जिले में यूनिट डीलिशन की जानकारी लेते हुए हुए डीलर्स से प्राप्त यूनिट डीलिशन की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने राजीविका के तहत जिनके क्रेडिट लिंकेज हो गए हैं उन्हें दूसरी स्कीम से जोड़ने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने आईएम शक्ति,मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना,इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना, आरआईपीएस, एनएफएसए,सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाएं,जिले में महात्मा गांधी विद्यालयों की स्थिति,पोषण ट्रेकर,मनरेगा योजना में कंवरजेंस के तहत स्वीकृत कार्यों की प्रगति सहित विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं बजट घोषणाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को लक्ष्यानुरूप प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने गत सप्ताह में संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए विभिन्न स्तर पर लंबित प्रकरणों के निस्तारण के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर दर्ज प्रकरणों की स्थिति की मॉनिटरिंग कर उन्हे भी समय बद्ध रूप से निस्तारण की बात कही।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया, सीईओ हीरालाल मीणा, एसीईओ दलीप कुमार, सीएमएचओ महेश वर्मा, पीएचईडी के एसई हिमांशु गोविल,डिस्कॉम एसई एफआर मीणा, पीडबल्यूडी एसई पीआर खुड़ीवाल,महिला अधिकारिता के उपनिदेशक जितेंद्र शर्मा, सीपीओ श्रवनराम,पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक महेश कुमार मीणा, डीओआईटी के संयुक्त निदेशक कुंभाराम रेलावत सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।