विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर। साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिला कलेक्टर पीयूष समारिया की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में सांसद व विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युत विभाग, चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग ,महिला एवंं बाल विकास विभाग, उद्योग केंद्र, नगर परिषद एवंं समाज कल्याण विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिला कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत किए गए कार्यों सहित जिले में ट्यूबवेलों की स्थिति व लिफ्ट परियोजना से जुड़े कार्यों की जानकारी प्राप्त की एवं अधूरे कार्यों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा दिए जा रहे कृषि एवं घरेलू कनेक्शन, जले हुए ट्रांसफार्मर को बदलने, स्कूलों के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइनों को हटाने के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
उन्होंने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत अधिक सेंपलिंग करने, राजश्री योजना, जननी सुरक्षा योजना के तहत आधार प्रमाणीकरण करने के निर्देश दिए तथा मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उक्त योजनाओं का लाभ अधिकतम लोगों को प्रदान करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों में बच्चों के जनाधार प्रमाणीकरण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए साथ ही उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नैपकिन की उपलब्धता एवं वितरण की जानकारी प्राप्त करते हुए योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक महिलाओं को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने अवैध सिलेंडरों का भंडारण करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए तथा खाद्य सुरक्षा (एनएफएसए) आवेदनों की पेंडेंसी शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए ।इस दौरान उन्होंने श्रम विभाग की योजनाओं के तहत प्राप्त आवेदनों एवं निस्तारित किए गए आवेदनों की समीक्षा की। जिला कलेक्टर ने विधायक एवं सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अधूरे एवं अप्रारंभ कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया ने सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज विभिन्न विभागों की शिकायतों को जल्द निस्तारित करने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिये। ।इस दौरान बैठक में एसीईओ दिलीप कुमार, डीएफओ ज्ञानचंद, डीएसओ अंकित पचार, सीएमएचओ डॉ महेश वर्मा, पीएमओ डॉ महेश पवार, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता एफ आर मीणा, पीएचइडी के अधीक्षण अभियंता रामचंद्र राड, उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक बजरंग सांगवा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।