जम्बूरी स्थल पर होगा राष्ट्रीय युवा सम्मेलन : 11 एवं 12 जनवरी को होगा आयोजन

लगभग 10,000 संभागी लेंगे भाग : एडीएम ने ली तैयारी बैठक

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। 18वीं राष्ट्रीय स्काउट गाइड जंबूरी के बाद पाली जिला एक और राष्ट्रीय स्तरीय आयोजन की मेजबानी करने जा रहा है। शांति एवं अहिंसा विभाग व युवा मामले व खेल विभाग की सहभागिता में राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष में दो दिवसीय राष्ट्रीय युवा सम्मेलन 11 व 12 जनवरी 2023 को निम्बली रोहट स्थित जम्बूरी स्थल पर आयोजित होगा। सम्मेलन के सुचारू संचालन को लेकर जिला कलेक्टर श्री नमित मेहता के निर्देशन में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन श्री चंद्रभान सिंह भाटी ने संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में एडीएम श्री भाटी ने सर्वप्रथम जंबूरी आयोजन को लेकर अब तक की व्यवस्थाओं के लिए सभी विभागों के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि जंबूरी के बाद 11 एवं 12 जनवरी को उसी स्थल पर राष्ट्रीय युवा सम्मेलन प्रस्तावित है। इसमें लगभग 10 हजार संभागी भाग लेंगे। वही माननीय मुख्यमंत्री महोदय का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है। उन्होंने सभी अधिकारियों को जम्बूरी स्थल पर उपलब्ध व्यवस्थाओं के आधार पर शेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

एडीएम सीलिंग होंगे मुख्य नोडल अधिकारी
बैठक में एडीएम श्री भाटी ने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एडीएम सेलिंग श्री जबर सिंह मुख्य नोडल अधिकारी होंगे, जो वरिष्ठ आरएएस अधिकारी श्री होकम खान से समन्वय करते हुए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा संभागियों के पंजीयन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय को प्रभारी बनाया गया है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी पाली एवं प्रबंधक राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम पाली संभागियों के आवागमन की व्यवस्था देखेंगे। स्वागत की व्यवस्थाएं आयुक्त नगर पालिका एवं खेल अधिकारी देखेंगे। आवास व्यवस्था की जिम्मेदारी अधीक्षण अभियंता एवं अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को सौंपी। भोजन व्यवस्था जिला रसद अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनिश्चित करेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पाली एवं ब्लॉक चिकित्साधिकारी रोहट को आयोजन स्थल पर जरूरी चिकित्सा व्यवस्था के निर्देश दिए। मंच संचालन/सम्मान/पुरस्कार वितरण व्यवस्था जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय एवं जिला समन्वयक नेहरू युवा केंद्र देखेंगे। सांस्कृतिक आयोजन की व्यवस्था के लिए नगर परिषद आयुक्त को प्रभारी तथा जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, प्रधानाचार्य राजकीय बांगड़ महाविद्यालय व प्रधानाचार्य सेठ हुकम चंद बालिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पाली को सहप्रभारी नियुक्त करते हुए सभी जरूर व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम से जुड़ी भुगतान संबंधी व्यवस्था कोषाधिकारी पाली एवं जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के अधिकारी देखेंगे। जेवीवीएनएल को विद्युत आपूर्ति तथा पीएचइडी को पेयजलापूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। जिला सूचना एवम जनसंपर्क अधिकारी को युवा सम्मेलन का व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।