जिला स्तरीय कार्यक्रम सोमवार को सायं 4 बजे नगरपालिका टाउनहॉल में
विनय एक्सप्रेस समाचार, फलौदी। जिला प्रशासन व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर योजना लाभार्थी उत्सव एवं लाभ हस्तांतरण का कार्यक्रम आयोजन सोमवार ,25 सितंबर को सांय 4 बजे नगरपालिका टाउनहॉल में किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत राज्य स्तरीय लाभार्थी उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ जोधपुर से करेंगे, जिले के लाभार्थी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे।
प्रवर्तन निरीक्षक श्री विक्रम सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री डीबीटी के माध्यम से जिले के लगभग 4 हज़ार लाभार्थियों के बैंक खातों में गैस सिलेंडर की सब्सिडी हस्तांतरित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण एवं बहुसंख्यक लाभार्थी कार्यक्रम में शामिल होंगे।