विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर।सैकण्डरी परीक्षा परिणाम 2023 में विंग्स इन्टरनेशनल स्कूल की छात्रा मिताली स्वामी ने सर्वाधिक 96.67 प्रतिशत व छात्र आदित्य प्रजापत ने 91.50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। विद्यालय प्रधानाध्यापिका ज्योति खत्री ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा तथा विद्यालय में 36 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। विद्यालय में 14 विद्यार्थियों ने 80% से अधिक एवम 25 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त कर अभिभावकों एवम विद्यालय का मान बढ़ाया।
विद्यालय आगामी सत्र से सीनियर सैकण्डरी कला / वाणिज्य वर्ग प्रारम्भ करने जा रहा है साथ ही फाउण्डेशन कोर्स, CLAT SSC 10+2 CA-CPT, CUET की कक्षाएं प्रारम्भ कर रहा है। परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहने पर विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों के उत्साह प्रोत्साहन हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें संस्था निदेशक श्री नरोत्तम स्वामी सोमेश्वर स्वामी एवं विद्यालय समस्त स्टॉफ द्वारा विद्यार्थियों को साफा पहनाकर श्रीफल प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।
संस्था निदेशक नरोत्तम स्वामी ने घोषणा कि कक्षा 10 में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 100 प्रतिशत एवं 90 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को 50 प्रतिशत छात्रवृति कक्षा 11 के कला / वाणिज्य वर्ग के लिए विद्यालय द्वारा प्रदान की जाएगी। प्रधानाध्यापिका ज्योति खत्री ने समस्त विद्यार्थियों एवं समस्त स्टॉफ एवं अभिभावकों को शाला परिवार की तरफ से हार्दिक बधाई दी।