बदलते परिवेश में पत्रकारिता का क्षेत्र व्यापक होने के साथ ही पत्रकार की जिम्मेदारी भी बढी है – शिक्षा मंत्री

विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। शिक्षा मंत्री एवं अलवर जिला डॉ. बी.डी कल्ला ने मंगलवार को अलवर में श्रमजीवी पत्रकार संघ के 11वें जिला स्तरीय सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने हमारी कलम पुस्तक का विमोचन किया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने श्रमजीवी पत्रकार संघ से जुडे वरिष्ठ पत्रकारों, लेखकों, जनसंचार क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले व्यक्तियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर व शॉल ओढाकर सम्मानित किया।

            कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री डॉ. कल्ला ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में मीडिया की भूमिका सदैव महत्वपूर्ण रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बजट में पत्रकार सम्मान पेंशन, पत्रकारों के बच्चों को छात्रवृति, चिरंजीवी योजना से जोडने जैसे कदम पत्रकार कल्याण हेतु उठाए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत को अवगत कराकर पत्रकारों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जावेगा। उन्होंने कहा कि पत्रकार अपनी खबरों के जरिए समाज को सच से रूबरू कराता है एवं सरकार के महत्वपूर्ण फैसले व योजनाओं को आमजन तक व आमजन की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है। उन्होंने कहा कि नव पत्रकारों को अच्छे लेखन के लिए अच्छा साहित्य व इतिहास को पढना जरूरी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में मीडिया क्षेत्र में महत्वपूर्ण बदलाव हुए हैं।

            इस अवसर पर अलवर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कहा कि लोकतंत्र में चौथे स्तम्भ के रूप में मीडिया का अहम स्थान है जिसे आंख और कान माना जाता है।

            पुलिस अधीक्षक श्री आनन्द शर्मा ने कहा कि मीडिया में आये समाचार से जन धारणा बनती है इसलिए समाज के प्रति मीडिया की विशेष जिम्मेदारी बनती है।

            श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री हरीश गुप्ता ने कहा कि बदलते हुए परिवेश में पत्रकारिता के मूल्यों एवं मापदण्डों पर खरा उतरना बेहद जरूरी हो गया है। उन्होंने पत्रकारों को समाज का चौकीदार बताते हुए कहा कि समाज की आवाज उठाने के लिए समाज के पत्रकारों को सम्बल प्रदान करना होगा।

            श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर शर्मा ने श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा पत्रकार कल्याण के लिए की जा रही गतिविधियों के बारे में अवगत कराया।