विनय एक्सप्रेस समाचार, भरतपुर। पहाड़ी उपखण्ड के गोपालगढ़ कस्बे के आरबीएम विद्यालय में आयोजित समारोह में स्वाभिमान राजीविका महिला सर्वागींण समिति के ब्लॉक स्तरीय समिति का जिला कलेक्टर आलोक रंजन ने मंगलवार को शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर आलोक रंजन ने स्वाभिमान राजीविका महिला सर्वागींण विकास समिति की सदस्यों की संख्या एवं उत्साह को देखते हुये कहा कि महिलाओं में स्वरोजगार के प्रति जागरूकता बढ रही है। उन्होंने कहा कि महिलाऐं घरेलू कार्य के साथ साथ स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार कर अपने परिवार को आर्थिक सम्बल प्रदान कर सकती हैं। उन्होंने कहा कि महिलाऐं स्वरोजगार के साथ ही अपने परिवार के बच्चों अच्छी शिक्षा दिलायें जिससे भावी पीढी का भविष्य भी सुधर सके। उन्होंने कहा कि पहाडी क उपखण्ड अधिकारी को निर्देश दिये कि वे महिला स्वयं सहायता समूहों एवं समिति की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करें।
समिति के बीपीएम राजेश जाटव ने समिति के कार्याें के बारे तथा क्लस्टरों की जानकारी दी और सभी समूहों के सदस्यों को उनके कार्याे के बारे में बताया। इस अवसर पर गठित कमेटी के सदस्यों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी संजय गोयल ने सभी महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुये उनको समिति के माध्यम से अचार पापड़ की ट्रेनिग,खिलोने बनाने की ट्रेनिग तथा दूध डेयरियों के प्रस्ताव तैयार कर भिजवाने को कहा। इस दौरान महिलाओं द्वारा कठोल और खेड़ला नॉआबद में ट्रेनिंग सेंटर खुलवाने, नरेगा में समिति की महिलाओं को प्राथमिकता के आधार पर रोजगार देने सहित कई मांग रखी। समिति द्वारा महिला बैंक,कृषि सखी ,पशु सखी,मछली पालन के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाऐं भी बताई।