राजीविका के समूहों की महिलाएं बने आत्मनिर्भर

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला परिषद में जन सुविधा केन्द्र में राजीविका के द्वारा सम्पादित किये जाने वाले कार्यों एवं योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद जैसलमेर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। राजीविका के कार्योें की समीक्षा करते हुए स्वयं सहायता समूह के गठन एवं आर्थिक रूप से पिछडे़ परिवारों को शत्-प्रतिशत् जोड़ने एवं जिले के समस्त गांवों तक राजीविका की पहुंच सुनिश्चित करने के डी.पी.एम. राजीविका को निर्देशित किया गया।

जिले में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों के पेण्डिग बैंक खातों एवं ऋण आवेदनों की अध्यक्ष महोदय ने बैकवार समीक्षा की। जिन बैंकों की अधिक पेण्डेसी थीउनसे व्यक्तिगत बात की गयीजैसे एसबीआई बैंक रामगढ़एसबीआई बैंक सोनू और बीओबी बैंक देवीकोट से मोबाईल से जानकारी लेकर मौके पर समस्त पेण्डेंसी दो दिन में निस्तारित करने के निर्देश दिये गये। जिन्होंने काम की अधिकता की बात कहते हुए पेण्डेंसी की बात कही उनसे लीड बैंक अधिकारी से बात कर स्टाफ लगाकर शीघ्र निस्तारण करने की बात कही गयी और ऋण स्वीकृति समय सीमा में करने के निर्देश दिये गये।

राजीविका की महिलाओं को नरेगा की व्यक्तिगत लाभ की योजना जैसे कैटल शैड का लाभ दिलवाने एवं आवास में टैग अधिकारी की जिम्मेदारी दिलवाने के लिए अध्यक्ष महोदय ने बात कही।

राजीविका की आजीविका की गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत समिति मे एक आदर्श राजीविका ग्राम पंचायत विकसित करने। प्रत्येक पंचायत समिति परिसर पर दीदी की कैन्टीन चलानेडेयरी विभाग से सदस्य बूथ एवं मिल्क कलेक्शन सेन्टर स्थापित करने में राजीविका के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को प्राथमिकता देने एवं विभागीय लक्ष्यों की शत्-प्रतिशत प्राप्ति के निर्देश प्रदान किये गये।

बैठक में उपनिदेशक पशुपालन विभाग द्वारा पशु आधारित क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी गयी। इस योजना से समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक जोडने की बात कही गयी।

कृषि सखीपशु सखी एवं बैंक सखी का कैडर तैयार कर जिले में ही इनका प्रशिक्षण दिलवाने के साथ ही इस क्षेत्र में महिलाओं को दक्ष बनाकर आत्मनिर्भर बनाने की अध्यक्ष महोदय ने बात कही।

बैठक मे डी.पी.एम. राजीविका अशोक कुमार गोयललीड बैंक अधिकारी सी.एस.गर्गएक्स.ई.एन. नरेगा आर.आर. रेवाड़उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ. अशोक जांगिड़सरस डेयरी के प्रतिनिधि एवं राजीविका के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।