राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर 17 अक्टूबर को : 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोरों को दी जाएगी अल्बेंडाजोल की गोली

समन्वय से करें काम, बीकानेर को एनीमिया मुक्त बनाने में मिलेगी मदद

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 17 अक्टूबर को जिले में 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों और किशोर-किशोरियों को अल्बेंडाजोल की दवा दी जाएगी। जिला कलेक्टर कहा कि बच्चों में कुपोषण का एक कारण कृमि भी है, कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर समस्त सरकारी स्कूलों में 19 वर्ष आयु वर्ग को यह खुराक देने से बीकानेर को एनीमिया मुक्त बनाने में भी मदद मिल सकेगी। जिला कलेक्टर ने कहा कि एल्बेंडाजोल दवा प्राप्त करने, वितरण और खुराक देने संबंधित समस्त प्रक्रियाओं में गाइड लाइन की अनुपालना हो। 1 से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा देने के लिए आशा के माध्यम से सूची तैयार कर भिजवाई जाए। उन्होंने इस अभियान के लिए उपखंड अधिकारियों को अन्य संबंधित उपखंड स्तरीय अधिकारियों से समन्वय करने के निर्देश दिए।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मोहम्मद अबरार पवार ने बताया कि 18 अक्टूबर को मोप अप दिवस आयोजित किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपखंड स्तरीय अधिकारी जुड़े।