विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। मतदाता सूचियों के आगामी विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान और मतदाता पहचान पत्रों को आधार कार्ड से लिंकेज करने के प्रति जागरुकता के उद्देश्य से गुरुवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यशाला आयोजित की गई। स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर एवं कॉलेज के एनसीसी ट्रेनर कैप्टन एस. एल. राठी ने अभियान के बारे में बताया और लिंक करने की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान के महत्व पर प्रकाश डाला व लोकतांत्रिक परंपरा को मजबूत करने के लिए वे मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि जो कुछ भी सीखा है, इसके बारे में और लोगों को भी बताएं ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदाता पहचान पत्र आधार कार्ड से लिंकेज हो। कार्यशाला में प्रेजेंटेशन के माध्यम से छात्र छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंकेज करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कॉलेज के प्राचार्य मधुसूदन गौड़ ने कहा कि मतदान प्रक्रिया से जुड़ी प्रत्येक अद्यतन जानकारी से युवाओं को जागरुक रहना चाहिए। जिससे एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में उनकी भूमिका का निर्वहन हो सके। उन्होंने कहा कि युवा स्वयं जागरुक रहें और दूसरों से भी इसके प्रति समझाइश करें, कार्यक्रम के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए हुए जिला निर्वाचन कार्यालय के स्वीप सह समन्वयक गोपाल जोशी ने कहा कि लोकतांत्रिक परंपरा के अंतर्गत मतदाताओं का जागरूक होना अत्यंत आवश्यक है ताकि वे भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पूर्णत:पालन कर सकें और अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें । कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रशासनिक अधिकारी एवं स्वीप सदस्य सुधीर कुमार मिश्रा ने किया । उन्होंने भारत निर्वाचन आयोग के स्वीप की अवधारणा एवं इसकी आवश्यकता के बारे में बताया। इस दौरान स्वीप सदस्य पवन खत्री, सहित कॉलेज के प्राध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं कॉलेज के एनसीसी कैडेट मौजूद रहे। कॉलेज प्राध्यापक श्रीमती कमलप्रीत ने आभार व्यक्त किया।