विनय एक्सप्रेस समाचार, जोधपुर। विश्व जल दिवस के अवसर पर मंगलवार को जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा श्रीराम एक्सीलेंसी में कार्यशाला आयोजित की गई जिसमें ‘अदृश्य होते हुए भूजल को दृष्टिमान से करने‘ विषय पर विस्तृत चर्चा की गई।
मुख्य वक्ता वरिष्ठ भूजल वैज्ञानिक डा0 प्रहलाद सिंह राठौड़ ने विस्तृत जानकारी देते हुए सुधारात्मक सुझाव दिए। कार्यशाला में जल जीवन मिशन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए विस्तारपूर्वक तकनिकी चर्चा व फील्ड में किए जा सकने वाले नवाचारों पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यशाला में ग्राम पंचायतों को जल जीवन मिशन के लिए आवश्यक सुदृढीकरण, प्रशिक्षण के लिए नियुक्त आईएसए(क्रियान्वयन समर्थन एजेन्सी) व जिला परियोजना प्रबंधक यूनिट के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
मुख्य अभियंता नीरज माथुर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यशाला में अतिरिक्त मुख्य अभियंता नक्षत्रसिंह, विनोद भारती सहित अधीक्षण अभियंता, अधिशाषी अभियंता, सहायक अभियन्ता एवं कनिष्ठ अभियंताओं सहित समस्त अधिकारी उपस्थित थे। जल जीवन मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सहायक अभियंता एकता सिंह एवं कनिष्ठ अभियंता प्रभाकर वैष्णव को सम्मानित किया गया। अधिशाषी अभियंता प्रकाश बाफना ने संचालन किया तथा अधीक्षण अभियंता शरद माथुर ने आभार व्यक्त किया।