स्वच्छ विद्यालय-स्वच्छ विद्यालय’ अभियान के अंतर्गत ’ capacity building programme ’ विषय पर कार्यशाला आयोजित

वर्तमान युग में अन्य भाषाओं के साथ अंग्रेजी भाषा भी जरूरी, अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यालयों में शिक्षा का वातावरण बेहतर बनाना- जिला कलक्टर

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिला कलक्टर श्री नमित मेहता ने कहा कि वर्तमान युग में जीवन में अन्य भाषाओं के साथ ही अंग्रेजी भाषा भी जरूरी है। राज्य सरकार का प्रदेश में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शुरू करने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को अन्य भाषाओं के साथ ही अंग्रेजी भाषा सिखाना भी है ।
जिला कलक्टर मंगलवार को ’स्वच्छ विद्यालय-स्वच्छ विद्यालय’ अभियान के अंतर्गत एम.एस.कवाड़ शिक्षण संस्थान व रोटरी क्लब के सहयोग द्वारा ’ capacity building programme ’ विषय पर रोटरी क्लब भवन में आयोजित कार्यशाला में मौजूद शिक्षकों को संबोधित कर रहे थे ।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ’स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय’ अभियान का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में भी शिक्षा का वातावरण बेहतर करना है । उन्होंने कहा कि शिक्षक विद्यार्थी के जीवन में परिवर्तन का माध्यम है जो विद्यार्थी में शिक्षा के द्वारा सकारात्मक गुण के साथ ही शारीरिक व मानसिक विकास करते हैं।
उन्होंने अभियान को गति देने में मुख्य भूमिका निभाने पर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक श्री प्रकाश चंद्र सिंघाड़िया, जिला शिक्षा अधिकारी श्री राहुल सिंह राजपुरोहित श्री मदन पवार, श्री सोहन सिंह भाटी, श्री तुलसीराम व शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों एवं वर्कशॉप का आयोजन रखने पर एम.एस. कवाड़ शिक्षण संस्थान व रोटरी क्लब की सराहना की ।
जिला रसद अधिकारी श्रीमती सुमित्रा पारीक ने वर्कशॉप में मौजूद अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वर्कशॉप में प्रेजेंटेशन द्वारा ’स्वच्छ विद्यालय-स्वस्थ विद्यालय’ अभियान के तहत की गई गतिविधियों से अवगत कराया गया। इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर का मोमेंटो व दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया व ’ capcity building programme ’ विषय पर शैक्षणिक सत्र आयोजित हुये।
कार्यक्रम में प्रोजेक्ट चेयरमैन श्री गौतमचंद कवाड़, रोटरी क्लब के अध्यक्ष श्री राजकुमार मेड़तिया, सचिव श्री वर्धमान भंडारी, एम.एस. कवाड़ शिक्षण संस्थान व रोटरी क्लब के पदाधिकारी, सदस्य व शिक्षकगण मौजूद रहे।