आवासन मण्डल और Dनज (DNudge) नामक संस्था ने मिलकर किया शानदार कार्यक्रम का आयोजन : कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं से विशेष बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर जीता सभी का मन
विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। राजस्थान आवासन मण्डल और Dनज (DNudge) नामक संस्था ने मिलकर रविवार को जयपुर चौपाटी, मानसरोवर में विश्व आटिज्म जागरूकता दिवस (वर्ल्ड आटिज्म अवेयरनेस डे) मनाया और चौपाटी में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
आवासन आयुक्त श्री पवन अरोड़ा ने बताया कि विश्व आटिज्म जागरूकता दिवस पर आटिज्म बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ मिलकर जयपुर चौपाटी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चौपाटी में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न संस्थाओं ने अपनी उपस्थिति दी और संस्थाओं से आये विशेष बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुतियां देकर सभी का मन जीत लिया। वहीं कार्यक्रम में जाने माने गायक श्री मनमीत सिंह ने अपनी प्रस्तुतियों से चारों और खुशनुमा माहौल बना दिया।
श्री अरोड़ा ने बताया कि आम जनता के अलावा यंग पेरेंट्स को भी जागरूक करने की जरूरत है ताकि वे आटिज्म के लक्षणों को पहचान सके और जल्द से जल्द अपने बच्चों का सही मार्गदर्शन कर सके।इस दौरान Dनज (DNudge) की संस्थापिका रेवा सुदीप ने बताया कि आटिज्म से लड़ने और उनमें सकारात्मकता का भाव लाने का प्रयास करना बहुत जरूरी है। साथ ही आटिज्म बीमारी के विषेषज्ञ डॉ. सीताराम ने आटिज्म के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और कहा कि इस बीमारी को खत्म किया जा सकता है।कार्यक्रम में विशेष संस्थाओं एपरोच आटिज्म, औरा फाउंडेशन, अहान फाउंडेशन, उम्मीद, श्रद्धा, भवनी विद्यालय, कृष्ण अंबा कलक्षेत्रम, बेबीलोना न्यूटन आईसीएडी से आये विशेष छात्रों ने रायन्स इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों के साथ मिलकर एक बहुत ही खूबसूरत समाह बांध दिया। सभी प्रतिभागियों और वालंटियर्स को स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट्स और स्नैक बॉक्स प्रदान किये गये कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये ओवन, द बेकरी, कबाब्स एंड करीज, किड्स प्लेनेट एजुकेशन का भी बड़ा सहयोग रहा।