वर्ल्ड सिंगिंग डे : वॉइस ऑफ एसजेपीएस की हुई खोज

विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। वर्ल्ड सिंगिंग डे के अवसर पर श्री जैन पब्लिक स्कूल, बीकानेर में सोलो सोंग कॉम्पटीशन के तहत ‘वॉइस ऑफ एसजेपीएस’  कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कक्षा एक से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
फाइनल राउंड कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना, नवकार महामंत्र एवं गणेश वंदना से की गई। स्टार वॉइस की चयन प्रक्रिया को तीन चरणों में पूरा गया जिसमें सांस्कृतिक, लोकगीत, देशभक्ति एवं मेलोडियस गीतों की मधुर एवं मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गई।

तीसरे एवं अंतिम दौर के लिए मुख्य अतिथि एवं निर्णायक की भूमिका में पधारी जानी-मानी  सांस्कृतिक नृत्य, नाट्य मंचन,गायन, वादन, संगीत विशारद  डॉ आभा शंकर( रिटायर्ड  फाइनेशियल एडवाइजर, रेलवेज ) ने प्रतिभागियों की मनमोहक, सुरीली एवं अद्भुत प्रस्तुतियाँ  देखकर गीत-संगीत के प्रति उनकी अथक लगन की सराहना की।

फाइनल राउंड के लिए चुने गए बीस प्रतिभागियों में से विजेताओं को शाला परिवार की ओर से ट्रॉफ़ी भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। शाला सचिव सीए माणक कोचर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए वर्तमान के भाग दौड़ भरे जीवन में संगीत को तनाव मुक्त रखने एवं जटिल परिस्थितियों में इसे उपचार का भी माध्यम बताया। शाला अध्यक्ष विजय कुमार जी कोचर ने अध्ययन के साथ संगीत में भी बेहतर प्रदर्शन के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया।

इस बीच कार्यक्रम में भामाशाह के रूप में पधारे विशेष अतिथि अणन्द

राज कोचर ने सभी विजेताओं को ₹500 की नगद पुरस्कार राशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की।

शाला परिवार की ओर से मुख्य अतिथि का विशेष आभार प्रकट करते हुए स्मृति चिह्ण भेंटकर उनका विशेष सम्मान किया गया।

सीईओ सीमा जैन एवं प्रधानाचार्या रूपश्री सिपानी ने विजेता प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई देते हुए संगीत साधना से जुड़े रहने एवं समाज को सार्थक दिशा दिखाने वाले प्रभावी गीत-संगीत को बनाए रखने हेतु प्रेरित किया।
तीनों दौर के कार्यक्रम का सफल संचालन सह-शैक्षिक गतिविधि प्रभारी गुंजन शर्मा, संगीत एवं नृत्य अध्यापिका हनी माथुर, नूतन सुराणा एवं अनुज नागपाल ने सफलतापूर्वक किया।