राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बारह गुवाड़ में लेखन प्रतियोगिता हुई आयोजित

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा-2 द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, बारह गुवाड़ बीकानेर में गठित मानक क्लब की ओर से बुधवार को मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में भारतीय मानक ब्यूरो जयपुर शाखा-2 के कार्यक्रम अधिकारी मुकेश कुमार वैष्णव जी पधारे और उन्होंने भारतीय मानक ब्यूरो तथा स्टैंडर्ड क्लब के बारे में जानकारी प्रदान की, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम एवं उपभोक्ताओं को जागृत करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया, बीआईएस केयर एप के बारे सभी को जानकारी प्रदान की।मानक लेखन प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किए गए । प्रथम स्थान कल्पना पुरोहित मनीषा स्वामी ने द्वितीय स्थान मीना जोशी,राखी बोहरा,तृतीय स्थान- पूजा सुथार निशा धर्ट ने, चतुर्थ स्थान खुशी गोड हार्दिका व्यास ने प्राप्त किया।मेन्टर टीचर श्रीमती यास्मीन बानो (व्याख्याता जीव विज्ञान) ने विद्यार्थियों के साथ चलाए गए, उपभोक्ता जागरूकता अभियान के बारे में अपने अनुभव साझा किए। भारतीय मानक ब्यूरो से पधारे कार्यक्रम अधिकारी श्री मुकेश वैष्णव जी, बीकानेर उपभोक्ता संरक्षण संगठन की अध्यक्ष आशा स्वामी का आभार व्यक्त किया।
मंच संचालन मुकेश जेवरिया ने किया। अतिथियों का आभार कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्रवण प्रजापत ने किया, कार्यक्रम में सहयोग सुधा हर्ष, स्वरुप मोदी जी,कमलेश कंवर, रंजन सर्वा, प्रीतिबाला, लक्ष्मी चौधरी,सुमश शर्मा आदि ने किया।