बसंत पंचमी पर हुआ यज्ञोपवित संस्कार

विनय एक्सप्रेस समाचार, श्रीगंगानगर। कालिदास की कथाओं में वसंतोत्सव के नाम से उल्लिखित देवी शारदा के पौराणिक पर्व बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर श्री धर्मसंघ महाविद्यालय (3 पुली) में 35 बटुक ब्राह्मणों एवं समाज के अन्य वर्ग से उपस्थित बालकों का यज्ञोपवीत संस्कार सामूहिक रूप से वैदिक विधि-विधान द्वारा संपन्न कराया गया।
विद्यालय के संचालक कल्याण स्वरूप ब्रह्मचारी ने बताया कि माता सरस्वती के पावन विद्या दायक पर्व पर यज्ञोपवीत संस्कार के पश्चात वेद आरंभ पूर्वक समावर्तन संस्कार कराया गया। इस दिन ब्रह्मचारी द्वारा  वेद प्रारंभ होने से उनकी मेधा शक्ति का संपूर्ण विकास होता है एवं माता सरस्वती की कृपा से कुशाग्र बुद्धि विकसित होती है। यह संपूर्ण प्रक्रिया विद्यालय के वेद आचार्य जितेंद्र वैदिक जी के द्वारा एवं आचार्य आदेश पांडेय द्वारा संपन्न कराई गई, जिन विद्यार्थियों के घरवाले आने में असमर्थ रहे उन सभी का अभिभावकत्व वासुदेव ब्रह्मचारी और आचार्य मुकुंद त्रिपाठी द्वारा संपन्न हुआ।