योग व्यक्ति को निरोग करता है: हाजी मकसूद

नालन्दा में सम्पन्न हुई योग प्रतियोगिता

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। नालन्दा पब्लिक सी.सै. स्कूल के संयोजन में 66वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत गुरुवार को योग प्रतिस्पर्द्धा का समापन हुआ। यह प्रतिस्पर्द्धा 14 से 17 नवम्बर तक शाला परिसर में आयोजित हुई इस योग प्रतिस्पर्द्धा के 17 एवं 19 वर्ष छात्र/छात्रा वर्ग के फाइनल राउण्ड आयोजित हुए। आज समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह के प्रारंभ में बोलते हुए शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने बीकानेर में योग के भीष्म पीतामाह स्व. पन्नालाल पुरोहित को शब्दाजंलि देते हुए स्व. पुरोहित को एक सच्चा योग साधक बताया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर व यूआईटी चैयरमेन हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि योग व्यक्ति को निरोग करता है तथा आदमी को नित्य कुछ नया करने की प्रेरणा योग के द्वारा मिलती है। योग न केवल व्यक्ति को मजबूत बनाता है बल्कि वह मन और मस्तिष्क के साथ-साथ ज्ञानेंद्रियों को भी जागृत करता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुनील बोड़ा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि योग व्यक्तियों को जोड़ता है। योग ही वह क्रिया है जिसको नियमित रूप से करने से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। उन्होंने छात्रों को योग के लाभ के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। योग प्रभारी रामेन्द्र हर्ष ने बताया कि छात्र वर्ग में एमएम स्कूल व छात्रा वर्ग में बोथरा स्कूल अव्वल रही। वहीं नालन्दा स्कूल  की छात्रा मिठुला स्वामी का योग क्रिया में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। कार्यक्रम के दौरान बीकानेर जिला योगासन स्पोटर््स एसोसिएशन एवं डॉ. पन्नालाल पुरोहित स्मृति संस्थान के भुवनेश पुरोहित की ओर से सभी विजेता खिलाडिय़ों को पदक दिए। शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने आए हुए निर्णायक विजयलक्ष्मी, गोविंद पुरोहित, गणेश पुरोहित, हितेंद्र मारू इत्यादि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में शाला की ओर से हरिनारायण आचार्य ने बताया कि आए हुए अतिथियों का स्मृति चिंह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन आशीष रंगा ने किया तथा सभी का आभार कृष्णचंद पुरोहित ने ज्ञापित किया।