उन्नीसवें स्थापना दिवस पर योगमय हुआ भ्रमणपथ

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। बीकानेर योग प्रशिक्षण एवं प्रचार समिति के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिक भ्रमण पथ मैदान पर संचालित निशुल्क योग केन्द्र का उन्नीसवां स्थापना दिवस जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष डीपी पचीसिया के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया। मुख्य अतिथि डीपी पचीसिया ने कहा चित की वृत्तियों का निरोध ही योग कहलाता है। योग से तन मन व आत्मा स्वस्थ होती है। आम जन से योग को दिनचर्या में शामिल करने का आव्हान किया। योग साधक श्रीमती सुषमा यादव ने योग के अनुभव साझा किए। इससे पूर्व मुख्य योग शिक्षक विनोद जोशी ने योग के नियम सावधानियों की जानकारी देते हुए प्राणायाम का अभ्यास कराया। योग प्रशिक्षक श्रीमती दीपा ने कठिन आसन व यौगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया। योग केंद्र के स्थापना दिवस कार्यक्रम तैयारी को योगसाधक श्रीमती कमलेश, सूरज खत्री, प्रेम सोलंकी, श्रीमती रेणु शर्मा, सुबोध सोबत अंजाम दिया। योग साधक नरेश मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अन्त में यौगिक प्रसाद वितरण के साथ हास्यासन के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।