विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमाण्डर परवेज अहमद हुसैन ने बताया कि जिन सैनिकों की फिजिकल कैजुअल्टी हुई है उनके आश्रित अपने क्षेत्र के जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में दस्तावेजों सहित सूचना दर्ज करावें। जिन नोन पेंशनर पूर्व सैनिक एवं उनकी विधवाओं को उक्त सहायता देय है। वो इस कार्यालय से सम्पर्क कर दस्तावेजों की जानकारी कर ऑन लाईन आवेदन करें। केन्द्रीय सैनिक बोर्ड. नई दिल्ली द्वारा 65 वर्ष से अधिक नोन पेंशनर पूर्व सैनिक एवं उनकी विधवाओं को 4000 प्रति माह पेन्युरी ग्रान्ट देय है। इस सहायता प्राप्त करने के लिए आवश्यक दस्तावेजों सहित के.एस.बी. की साईट पर ऑन लाईन आवेदन करें।