जोन प्रभारियों की बैठक आयोजित, समस्याओं को चिन्हित कर समाधान के दिये निर्देश

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। संभागीय आयुक्त श्रीमती वंदना सिंघवी की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित संभागीय आयुक्त कार्यालय में पाली शहर को स्वच्छ बनाने हेतु शहर के 8 जोन के प्रभारियों की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सभी जोन प्रभारियों को आवंटित जोन में भौतिक रूप से निरक्षण कर सफाई,सिवरेज एवं लाइट से संबंधित मुख्य समस्या की सूची बनाकर सम्बंधित अधिकारी को भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही इन समस्याओं का निस्तारण नगर परिषद के सम्बंधित अधिकारी समय पर करते हुए परिषद आयुक्त के माध्यम से पालना रिपोर्ट संभागीय आयुक्त को प्रस्तुत करने हेतु भी निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती सिंघवी ने कहा कि सभी प्रभारी अपने – अपने वार्ड का निरीक्षण कर आम जनता की राय लेते हुए शहर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठाएं जरूरत होने पर सख्त कदम भी उठाएं।

बैठक के दौरान नगर परिषद आयुक्त श्री आशुतोष आचार्य, श्री विकास कन्नौजिया सहायक अभियंता, श्री सुखराम चौधरी सहायक अभियंता सिविल पे माईनस पेंशन, श्री योगेश प्रजापत कनिष्ठ अभियंता, श्री कलीम अशरफ अधिशाषी अभियंता यांत्रिकी, श्री महेन्द्रसिंह राजपुरोहित कनिष्ठ अभियंता, श्री जितेन्द्र सोनी अधिशाषी अभियंता विद्युत, श्री अश्वनी कुमार कनिष्ठ अभियंता, श्री प्रमोद कुमार प्रजापत मौजूद रहे।