जल जागरण अभियान जागरूकता के अन्तर्गत हुआ कार्यशाला का आयोजन

विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। नेहरू युवा केंद्र जैसलमेर द्वारा राजकीय महिला विद्यालय में जल जागरण अभियान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया इसमें मुख्य वक्ता व्याख्याता सरोज व्यास रही उन्होंने कहा कि जल के बिना ना तो अन्न हो सकता है और ना ही प्यास बुझाई जा सकती है जल का महत्व ग्रामीण जीवन के लिए सबसे ज्यादा है ।

कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट वक्ता के रूप में शायरी चौहान व्याख्याता रही उन्होंने कहा कि जल की आवश्यकता आज विश्व में सबसे बड़ी है और हम सभी को है इसके संरक्षण के लिए प्रयास करने चाहिए कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पवन सिंह ने कहा कि जल के संरक्षण के लिए छत वर्षा जल संग्रहणबावड़ीजोहङ व अन्य कई पद्धतियां इस्तेमाल में लाई जाती है हम सभी अपने घरों में भी खुले में पड़े पानी को एक जगह पर किसी कंटेनर में एकत्रित कर के भी जल बचा सकते हैं।

कार्यक्रम में जल जागरण अभियान के साथ है बालिकाओं को उनके कैरियर के संदर्भ में भी जानकारी दी गई जिसमें सेनाशिक्षा और आईटी सेक्टर में करियर से संबंधित परामर्श दिए गए। कार्यक्रम में बालिकाओं ने जल संरक्षण के विषय पर अपने विचार रखें इन सभी में जल के बचाव को लेकर के एक सकारात्मक रुझान की अनुभूति हुई कार्यक्रम के अंत में व्याख्याता सरोज व्यास ने सभी बालिकाओं को स्कूल का पानी संरक्षित करने और अपने घरों में भी जल संरक्षण को बढ़ावा देने की अपील की कार्यक्रम में जल संरक्षण से संबंधित हमें इस नई तकनीक उन पर यह वार्तालाप हुआ जन जागरण अभियान कार्यशाला के अंदर युवा केंद्र के ब्लॉक वॉलिंटियर साले मोहम्मद की महती भूमिका रही उन्होंने कहां की विश्व का तीसरा विश्व युद्ध जल के लिए होगा अतः हमें अभी से जल संरक्षण के लिए प्रयास करने चाहिए कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पवन सिंह के द्वारा किया गया उन्होंने सभी बालिकाओं से अपील की की वे सभी जल संरक्षण के लिए पारंपरिक स्रोतों का इस्तेमाल करें। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाएं मानसीकिरण और निशा ने जल संरक्षण के विषय पर अपने विचार रखे।