विनय एक्सप्रेस समाचार, हनुमानगढ़। राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड )द्वारा केवीके संगरिया के सहयोग से 03 दिवसीय अंतर्राज्यीय कैट ( कैपेसिटी बिल्डिंग फॉर अडॉप्टेशन ऑफ टेक्नोलॉजी) एक्सपोजर विजिट हेतु 25 किसानों के दल को सोमवार को पालमपुर के लिए रवाना किया गया। किसानों के दल को हरी झंडी जिला कलेक्टर श्री नथमल डिडेल ने दिखाई। नाबार्ड डीडीएम श्री दयानंद काकोड़िया ने बताया कि 25 सदस्यीय किसानों के दल को पालमपुर की चौधरी श्रवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में उच्च तकनीक कृषि, बागवानी, जैविक कृषि, बिना लागत पारंपरिक कृषि, उन्नत चारा प्रबंधन आदि के बारे में सीखने एवं अपनाने हेतु भेजा गया है। ये सभी किसान नाबार्ड द्वारा प्रमोटेड फार्मर्स क्लब के प्रगतिशील किसान हैं। दल की रवानगी के समय केवीके के प्रभारी वैज्ञानिक डॉ अनूप कुमार एवं श्री कुलदीप सिंह भी उपस्थित रहे।