सेवाड़ी में मिलावट के संदेह पर 1400 लीटर घी सीज, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी, चार डेयरी पर लिए नमूने

विनय एक्सप्रेस समाचार, पाली। जिले में चलाए जा रहे हैं शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत टीम ने सोमवार को बाली क्षेत्र के सेवाड़ी गांव में चार डेयरियों पर कार्रवाई कर वहां पर मिलावट के संदेह पर 1400 लीटर घी सीज किया गया। इसी टीम ने डेयरियों से जब्त घी के सेंपल लेकर नमूने जांच के लिए भिजवाए गए है।


सीएमएचओ डॉ.इन्दरसिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कलेक्टर नमित मेहता के निर्देश पर गठित टीम द्वारा जिले में चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत सोमवार को बाली उपखंड अधिकारी स्नेहलता के नेतृत्व में बाली तहसीलदार, तोलाराम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद चौधरी, सरस डेयरी के टेक्नीशियन हीरसिंह की टीम ने बाली उपखंड के सेवाड़ी गांव में संचालित हो रही महाराजा दूध डेयरी, बालाजी दूध डेयरी, वंदना दूध डेयरी व विनायक दूध डेयरी पर कार्रवाई कर वहां से मिलावट के संदेह पर 1400 लीटर घी सीज किया गया। उन्होंने बताया कि टीम ने इन डेयरी से घी का सेंपल लेकर जांच के लिए जोधपुर प्रयोगशाला भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।