विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। रक्तदान करने वालों को जरुरतमंदों की दुआ हर घड़ी आशीर्वाद देती रहती है। ऐसी ही महान पंक्तियों को साकार करने के लिए आज रविवार सुबह 10 बजे बीकानेर के अनेक युवा रक्तदानी, छात्र-छात्राएं, टीचर्स और राज. पुलिस के जवान, मातृशक्ति और विभिन्न सरकारी महकमों के अधिकारी, कर्मचारी अलायन्स कैरियर परिसर नई शिवबाड़ी रोड इक्कठे हुए। मौका था बहिन स्व. संगीता कँवर की छठी पुण्यतिथि पर पाँचवे रक्तदान शिविर का। जिसकी मेजबानी मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन, अलायन्स कैरियर इंस्टीट्यूट और एन. आर. असवाल ट्रस्ट द्वारा की गई।
रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री लालेश्वर महादेव प्रन्यास के मठाधीश्वर स्वामी विमर्शानन्द गिरी महाराज, सीजीएसटी उपायुक्त संजय कुमार राव और जयपुर ट्रैफिक पुलिस हैडक्वार्टर पुलिस अधीक्षक श्रीमान देवेन्द्र कुमार बिश्नोई ने दीप प्रज्वलित कर किया। निदेशक श्री किशोर सिंह राजपुरोहित ने कार्यक्रम का संचालन किया।
मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन के रक्तमित्र विक्रम इछपुल्याणी अरोड़ा ने बताया कि रक्तदान शिविर के आरम्भ होते ही युवाओं, मातृशक्ति, छात्र, छात्राओं और अनेक प्रबुद्धजनो आदि कुल 211 रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान के लिए पंजीकरण करवाया। जिसमें से कुल 151 रक्तदाताओं ने रक्तदान दिया। राजकीय पीबीएम ब्लड बैंक के डॉ. कुलदीप मेहरा, डॉ. त्रिलोक मीणा और वरिष्ठ लैब टेक्नीशियन एवं इंचार्ज जगदीश प्रसाद शर्मा सारस्वत, लैब टेक्नीशियन नरेन्द्र सिंघल एवं 8-10 अन्य टेक्नीशियन टीम के निर्देशन में रक्त संग्रह हुआ। शिविर में मुख्य आकर्षण राजकीय नेत्रहीन छात्रावसित विद्यालय से आएं छात्र रक्तदाता माणकचंद सोनी, बाबुलाल प्रजापत, कानाराम, हर्षदीप और वोकेशनल टीचर अमित जी मोदी आदि रहें।
रक्तदान शिविर में अलायन्स निदेशक किशोर सिंह राजपुरोहित सर, वरिष्ठ लेखाकार शरद सिंह राठौड़, इंस्पेक्टर अरविन्द सिंह शेखावत, इंस्पेक्टर सर्वेश शर्मा, एन. आर. असवाल ट्रस्ट के डॉ. सिद्धार्थ असवाल, जी.के. महागुरु विनोद कांडपाल ने रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान किए। रक्तदाताओं का पंजीकरण एवं सर्टिफिकेट, रक्तदाता के डोनेशन का कार्य मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन की अलग-अलग तीन टीम बनाकर रक्तमित्र जितेन्द्र कुमार मोदी, घनश्याम ओझा (जी.एस. सारस्वत) एवं रक्तमित्रा रूपम मखेचा के निर्देशन में कानि. मुखराम जाखड़, भैरुरतन ओझा, सुमित शर्मा, रविशंकर ओझा, प्रदीप सिंह रूपावत, के.सी. ओझा, कानि. नरेश स्वामी पूनिया, चंचल शर्मा, मुकुल डागा, महेश सोनी, मयूर भुंड, महेन्द्र सिंह बीका, गुणवर्धन सिंह बीका, महेन्द्र गोदारा, राहुल ओझा, पीयूष जोशी, सांवरमल गोदारा, अभिषेक योगी आदि ने सम्पन्न किया।
अलायन्स फैकल्टी टीचर्स एवं स्टाफ सूरज सर रावतसर, मूलचंद प्रजापत, सुरेन्द्र शर्मा, लक्ष्मण सिंह भाटी, शिवराज सिंह, भरत सिंह, राहुल, भैरू सिंह आदि ने रक्तदाताओ का आभार जताया।