राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताह का हुआ शुभारंभ : जिला कलेक्टर कुड़ी और एसपी मृदुल कच्छावा ने किया वृक्षारोपण के लिए प्रेरित

समाजसेवी टिबड़ेवाल द्वारा वनविभाग को दिए जा रहे हैं 50 हजार पौधे

बीड़ रेंज कार्यालय में हुआ कार्यक्रम

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनूं। राष्ट्रीय वन्य जीव सप्ताह का आगाज रविवार को कंजर्वेशन रिजर्व घोषित बीड़ रेंज कार्यालय में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी के आतिथ्य में हुआ। उन्होंने वन्य जीवों की घटती संख्या चिंताजनक बताते हुए इनके संरक्षण में सबके योगदान करने की भूमिका को अहम बताया। उन्होंने कहा कि बीड़ को प्राकृतिक सौंदर्य के साथ पर्यटक स्थल के रूप में भी विकसित करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। एसपी मृदुल कच्छावा ने वन और वन्य जीवों के संरक्षण के लिए सबको मिलकर छोटे-छोटे प्रयास रोजमर्रा में अपनाकर जीवन में उतारने का आग्रह किया। अध्यक्षता कर रहे भामाशाह रमाकांत टिबड़ेवाल ने बीड़ को झुंझुनूं का फेफड़ा बताया। इस दौरान डीएफओ राजेंद्र कुमार हुड्डा ने बीड़ के बारे में जानकारी दी, इससे पहले दीप्प प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, कार्यक्रम के पश्चात अतिथियों ने पौधारोपण भी किया।

गौरतलब है कि वन्य जीव सप्ताह के तहत समाजसेवी रमाकांत टीबड़ा की ओर से वन विभाग को 50 हजार पौधे दिये जा रहे हैं, जिनमें नीम, पीपल व शीशम के पौधे शामिल हैं। वहीं लगभग 1000 किलो बीज भी आगे के लिए पौधे झुंझुनूं में तैयार करवाने के लिए दिए जा रहे हैं, जिससे लाखों पौधे यहीं पर तैयार होंगे।

इस दौरान जिला परिषद सीईओ जवाहर चौधरी, एडीएम जगदीश प्रसाद गौड़, डीएसपी शंकरलाल छाबा, श्याम सुंदर टीबड़ा, संजय टीबड़ा, आनंद टीबड़ा, डॉ. डीएन तुलस्यान, सीए मनीष अग्रवाल, विपुल छक्कड़, सहित स्काउट गाइड और विभिन्न स्कूलों के बच्चे शामिल हुए। मंच संचालन आत्माराम जांगिड़ द्वारा किया गया।