विनय एक्सप्रेस समाचार, जयपुर। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा राजस्थान हाट में आयोजित चार दिवसीय ‘56 भाग उत्सव-2022‘ का आज धूमधाम से समापन हुआ।
आयुक्त श्री महेंद्र पारख ने बताया कि उत्सव में लगभग 25 से 30 हजार फुटफाल रहा। उन्होंने बताया कि 10 दिसम्बर को व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा कॉलेज विद्यार्थियों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किए गए। इस दौरान डीएनएस स्कूल, आर्च डिजाइन संस्थान तथा पोद्धार कॉलेज के विद्यार्थियों के ग्रुप्स भी प्रर्दशनी देखने आए।
श्री पारख़ ने बताया कि उत्सव में 11 दिसंबर रविवार को कालबेलिया नृत्य तथा कटपुतली शो रखे गए, जिसका दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया गया। उन्होंने बताया कि व्यंजन निर्माताओं द्वारा लगभग 30 लाख रुपए की बिक्री की गई। मसाले एवं अन्य खाद्य पदार्थों की एमएसएमई इकाईयों को आयोजन के दौरान अपने उत्पादों की मार्केटिंग करने का अवसर मिला।
आयुक्त ने बताया कि आगंतुकों द्वारा इस प्रकार का आयोजन नियमित अन्तराल पर करते रहने की फीडबैक दी गई। उल्लेखनीय है कि इस आयोजन में भागीदारी के कारण कुछ व्यंजन निर्माताओं यथा दौसा के डोवठे आदि को ‘वन स्टेशन वन प्रोडक्ट‘ योजना के तहत रेल्वे स्टेशन पर उत्पाद प्रदर्शन का अवसर मिला है। उन्होंने इस दौरान उत्सव में भाग लेने एवं कार्य में लगे कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र दिए गए।