पारिवारिक वानिकी महोत्सव पर घर-घर लगेंगे सहजन फली के पौधे : जिले में लगाए जाएंगे 60 हजार पौधे

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अंतर्रष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर 11 अक्टूबर तथा अंतर्राष्ट्रीय ग्रामीण महिला दिवस 15 अक्टूबर को पारिवारिक वानिकी महोत्सव का आयोजन किया जाएगा । जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी नित्या के ने बताया कि इस महोत्सव में जिले में सहजन फली के पौधों का वितरण किया जाएगा। इस महोत्सव के दौरान जिले में सहजन फली के 60000 पौधे लगवाए जाएंगे, साथ ही सहजन फली के पौधे के पोषक तत्वों के संबंध में आमजन को जानकारी भी दी जाएगी।

सीईओ ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए पौधे लूणकरणसर के उतमामदेसर के डाबला तालाब से प्राप्त किए जा सकते हैं। इस अवसर पर आयोजित होने वाले पारिवारिक वानिकी महोत्सव के लिए सभी पंचायत समिति मुख्यालयों पर स्कूलों में पौधे रखवाने और वहां से पौधे वितरित किए जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया इसके लिए शिक्षा विभाग, विकास अधिकारियों , महिला पर्यवेक्षकों को समन्वय करते हुए काम करने के निर्देश दिए गए हैं।