रोजगार मेले में 700 आशार्थियों ने लिया भाग

विनय एक्सप्रेस समाचार, झुंझुनू। बेरोजगार आशार्थियों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय (मॉडल कैरियर सेन्टर) झुंझुनूं में मंगलवार को एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी दयानंद यादव ने बताया कि शिविर में लगभग 700 बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया, जिसमें से निजी क्षेत्र में कुल 265 आशार्थियों का रोजगार के लिए प्रारम्भिक चयन किया गया, जिसमें एल एण्ड टी कंस्टेक्शन द्वारा 62, दिगम्बर फाईनेंस जयपुर द्वारा 7, भारतीय जीवन बीमा निगम झुंझुनूं द्वारा अभिकर्ता पद के लिये 20, कृष्णा मारूती द्वारा 34, पेटीएम द्वारा 52, बारबीक्यू नेशन होस्पिटीलीटी द्वारा 31, पी.एम इन्टरप्राईजेज द्वारा 59 बेरोजगार आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन किया गया है।