जिला कलक्टर जेके सोनी की प्रेरणा से डेह गाँव के नागरिकों ने जलस्त्रोत के संरक्षण हेतु किया श्रमदान

विनय एक्सप्रेस समाचार, नागौर।जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के दिशानिर्देशानुसार डेह ग्रामवासियो ने पूरे मनोभाव व समर्पण भाव से पम्परागत जलस्त्रोत डेह नौसर तालाब के परिसर की सफाई में श्रमदान किया। तथा तालाब की पाल पर वृक्षारोपण कर तालाब की सौंदर्यता को बढ़ाया। इस कार्यक्रम में संत आनंदीरामाचार्य जी महाराज व ग्राम पंचायत सरपंच रणवीर सिंह उदावत व डॉयरेक्टर जेठू सिंह व डेह स्पोर्ट क्लब के सदस्य उपस्थित रहे।
साथ ही तालाब परिसर को साफ व हरा भरा रखने का संकल्प लिया। डेह ग्राम पंचायत सरपंच रणवीर सिंह ने मनरेगा , ग्रामवासियो व वनविभाग की सहायता से सुव्यवस्थित ढंग से अंगोर परिसर में वृक्षारोपण का आश्वासन दिया। सरपंच रणवीर सिंह उदावत ने बताया की यह पूरे गांव का सार्वजनिक पेय जलस्त्रोत है इसके रखरखाव के लिए ग्रामवासी व ग्रामपंचायत करबद्ध है।