जिले के 39 सरकारी व 6 निजी अस्पतालों में योजना के तहत मिल रही चिकित्सा सुविधाएं
विशेषज्ञ चिकित्सकों, समर्पित स्टाफ की सेवाओं के साथ निर्धारित पैकेज और प्रोसिजर के अनुसार इलाज
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा बेहत्तर चिकित्सा सुविधा और वो भी कैषलेस मिले तो सोने में सुहागा। ऐसा संभव हो पाया है मुख्यमंत्री अषोक गहलोत द्वारा शुरू की गई जन स्वास्थ्य कल्याणकारी मुख्ममंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में, जिसके तहत लाभार्थी को कैषलेस ईलाज मुहैया करवाया जा रहा है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना सभी का ख्याल रखती है, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस कोविड-19 की दूसरी लहर से बने हालात में भी इस योजना से जिला मुख्यालय स्थित पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल सहित 39 सरकारी चिकित्सा संस्थानों व 06 निजी चिकित्सा संस्थानों में ढ़ाई हजार से अधिक मरीज कैषलेस ईलाज पाकर लाभान्वित हुए हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में कैषलेस ईलाज पाकर मरीज और उनके परिजन मानों निहाल से हो गए हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना ने परेशानी के जख्मों पर मरहम साबित होते हुए जरूरतमंद मरीजों को कैषलेस चिकित्सकीय लाभ पहुंचाया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मेहराम महिया ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत मरीजों को निर्धारित पैकेज और प्रोसिजर के अनुसार कैषलेष उपचार मुहैया करवाया जा रहा है। मरीजों एवं उनके परिजनों से यह अपेक्षा जरूर जताई गई है कि वे हॉस्पिटल में भर्ती होते समय जन आधार कार्ड, जन आधार नम्बर, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पॉलिसी के दस्तावेज जरूर प्रस्तुत करें। अगर किसी कारणवश भर्ती होते समय पंजीकरण दस्तावेज, परिवार पहचान पत्र नहीं है तो भर्ती होने की निर्धारित अवधि के भीतर हॉस्पिटल में जमा अवश्य करवाएं। भर्ती होते समय संबंधित सरकारी एवं निजी अस्पताल द्वारा योजना का पात्र परिवार होने की जानकारी दी जानी चाहिए।
फिर से चलेंगी कदम से कदम मिलाकर
चूरू जिले का गांव नोडिया, जो नागौर की लाडनूं तहसील के सीमावर्ती गांवों में से एक है, यहां की निवासी कमला पत्नी पोकरराम, जोकि बांये पैर में चोट के कारण ठीक से चल भी नहीं पाती थी। कमला को उसके परिजन 12 जून को नागौर जिला मुख्यालय स्थित पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल लेकर आए। यहां रजिस्ट्रेषन खिड़की पर स्वास्थ्य मार्गदर्षक ने उनका जन आधार कार्ड देखा और आॅनलाइन चैक करने पर उनका परिवार मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पंजीकृत पाया गया। कमला को डाॅ. हड्डी रोग विषेषज्ञ डाॅ. महेष पंवार की यूनिट में भेजते हुए भर्ती किया गया। यहां पर एक्सरे आदि जांचों के बाद डाॅ. महेष पंवार और उनकी टीम ने 16 जून को जरूरतमंद किसान पोकरराम की पत्नी कमला को सफल आॅपरेषन किया गया। 65 साल की यह वृद्ध महिला मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में बेहत्तर चिकित्सा सुविधाओं के साथ 25 हजार रूपए के लागत पैकेज का कैषलेस ईलाज पाकर राहत महसूस कर रही है। अस्पताल से छुट्टी मिलने और निष्चित समयावधि तक उपचार के बाद कमला देवी अपने परिजनों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल सकेंगी।
पंकज को मिली पेट दर्द से मुक्ति
जिले के सिंगरावट खुर्द गांव में मजूदरी करके परिवार का पालन पोषण करने वाले बजरंगलाल के 11 वर्षीय पुत्र पंकज के पेट में दर्द से हाल-बेहाल था। अपने नौनिहाल के बिगड़ते स्वास्थ्य की चिंता को लेकर बजरंगलाल उसे डीडवाना के राजकीय बांगड़ अस्पताल लेकर आया। यहां स्वास्थ्य मार्गदर्षक मांगीलाल ओझा ने उन्हें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में कैषलेस उपचार सुविधा मिलने के बारे में बजरंगलाल को पूरी जानकारी दी। बजरंगलाल ने अपने परिवार के जन आधार कार्ड के जरिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में पंजीकरण होने के बारे में बताया। 11 वर्षीय पंकज को 11 जून के दिन भर्ती किया गया। यहां सर्जन डाॅ. संजय महला और उनकी टीम ने आवष्यक जांचों के बाद पंकज के अपेंडिक्स का आॅपरेषन किया। बेहत्तर चिकित्सा सुविधाओं के बीच कैषलेस उपचार पाकर पंकज अब बिल्कुल ठीक हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत अपने बेटे का 11 हजार रूपए की राषि का कैषलेस उपचार पाकर जरूरतमंद बजरंगलाल सरकार का धन्यवाद देते नहीं थकता।
पात्र मरीजों को पूरा लाभ सुनिश्चित
पंडित जेएलएन राजकीय अस्पताल के पीएमओ डाॅ. शंकरलाल ने बताया कि मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में राज्य सरकार की अपेक्षा के मुताबिक पात्र मरीजों को पूरा लाभ सुनिश्चित करवाने जाने का लाभ है। योजना की जानकारी देने के लिए हॉस्पिटल परिसर में अनेक जगह फ्लैक्स लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना की जानकारी, सुझाव और किसी प्रकार की परेशानी या शिकायत का समाधान भी अस्पताल प्रषासन की ओर से किया जाता है।
योजना पर एक नजरः-
एनएचएम के डीपीएम राजीव सोनी ने बताया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं में विस्तार करते हुए मुख्यमंत्री ने महत्वाकांक्षी कदम के रूप में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारम्भ की है। इस कैशलेश योजना के तहत पंजीकृत प्रत्येक परिवार को प्रति वर्ष 5 लाख रुपए के स्वास्थ्य बीमा से लाभान्वित किया जा रहा है। निम्न आय वर्ग तथा सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के पात्र परिवारों, लघु व सीमांत कृषक व संविदाकर्मियों का पूरा प्रीमियम राज्य सरकार वहन कर रही है। अन्य परिवार सिर्फ 850 रुपए प्रति वर्ष के प्रीमियम पर योजना से जुड़ सकते हैं। योजना के तहत चिन्हित बीमारियों के लिए 50 हजार रुपए तथा गंभीर बीमारियों के लिए 4 लाख 50 हजार रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर लाभार्थियों को दिया जा रहा है।