हरे-भरे नागौर के लिए कार्य करने का किया आह्वान
विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। हरे-भरे नागौर के लक्ष्य को लेकर जिला मुख्यालय के खेल स्टेडियम में सोमवार को सघन पौधरोपण किया गया। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के मार्गदर्शन व जिला पुलिस अधीक्षक अभिजीत सिंह की उपस्थिति में स्टेडियम की पश्चिम दीवार के पास पौधरोपण किया गया। जिसमें अशोक, चंपा, कनेर सहित विभिन्न प्रकार के छायादार, फूलदार व औषधीय पौधे लगाए गए। इस दौरान नगर परिषद टीम, राष्ट्रीय कैडेट कोर, राजस्थान स्काउट व गाइड तथा स्टेडियम की स्पोर्ट्स टीम द्वारा इसमें सहयोग किया गया। इसके साथ ही नेहरू युवा केंद्र व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों की भी इसमें सहभागिता रही।
जिला कलक्टर डॉ. सोनी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त जिला कलक्टर मनोज कुमार, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा, नगर परिषद के आयुक्त श्रवणराम, पार्षद नवरत्न बोथरा, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक आदि ने पौधरोपण किया। इस अवसर पर विभिन्न संगठनों द्वारा स्टेडियम की दीवार के आसपास के परिसर को विभिन्न खंडो में विभक्त कर उसमें पौधरोपण किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में डॉ सोनी ने कहा कि आने वाले दिनों में प्रकृति के नजदीक जाने का सौभाग्य सभी नागरिकों को मिले, इस दृष्टि से शहर का सौंदर्यकरण तथा पौधरोपण अभियान किया जाना अपेक्षित है। इस श्रेष्ठ व पवित्र कार्य में सभी नागरिकों की सहभागिता रहनी चाहिए। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिजीत सिंह ने कहा कि नागौर के इस वातावरण को और अच्छा बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण किया जाना चाहिए। सभी नागरिकों, सरकारी विभागों व स्वयंसेवी संगठनों के समन्वय व आपसी सहयोग से इस कार्य में और अधिक बढ़ोतरी हो, ऐसा सबको प्रयास करना चाहिए। इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल, बीएसएफ परिसर के मुख्य द्वार के पास भी पौधरोपण किया गया। नगर परिषद द्वारा पौधरोपण कार्य की संपूर्ण व्यवस्था की गई, जिसमें तारबंदी, पौधरोपण के लिए गड्डे आदि की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ए के सिंह ने जिला प्रशासन द्वारा इस सराहनीय कार्य के लिए आभार प्रकट किया। पौधरोपण के इस कार्य में डॉ. प्रेमसिंह बुगासरा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश सोनी, सीओ स्काउट अशफाक पंवार, सीओ गाइड मीनाक्षी भाटी, रामप्रसाद कासनिया, राकेश सेन सहित अनेक गणमान्य नागरिकों द्वारा सहयोग किया गया।