विनय एक्सप्रेस समाचार,बीकानेर। ऊर्जा एवम जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला की प्रेरणा से स्वास्थ्य विभाग एवम राजीव यूथ क्लब के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय निशुल्क टीकाकरण शिविर गुरुवार को संपन्न हुआ।
राजीव यूथ क्लब के अध्यक्ष अनिल कल्ला ने बताया कि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित न रहे, ज्यादा से ज्यादा लोग टीकाकरण अभियान का हिस्सा बने,इस उद्देश्य से दो दिवसीय टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। इसमें 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लगभग 500 लोगों का टीकाकरण हुआ। उल्लेखनीय है कि राजीव यूथ क्लब द्वारा पहले 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए अनेक स्थानों पर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया था। कल्ला ने कहा कि राजीव यूथ क्लब हमेशा कोरोना के खिलाफ सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा की राजीव यूथ क्लब द्वारा कोरोना से बचाव के लिए मास्क,सेनीटाइजर,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जैसी सुविधाएं भी लोगो को निशुल्क मुहिया करवाई गई ।इस दौरान महेश जोशी, राज कुमार किराडू, श्रवण रंगा, सुरेश व्यास, हर्षवर्धन जोशी, हरि पारीक सहित राजीव यूथ क्लब के पदाधिकारी मौजूद रहे।