कोविड -19 जागरूकता अभियान का शुभारंभ

विनय एक्सप्रेस समाचार,नागौर। एक्शन एड इंडिया एवं महिला अधिकारिता विभाग के संयुक्त तत्वाधान में ग्रामीण क्षैत्रों मे लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने एवं कोरोना से बचाव के लिए मंगलवार को जागरूकता अभियान प्रारंभ किया गया। इस दौरान महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेषक जितेन्द्र षर्मा एंव महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेषक दुर्गासिंह उदावत ने जागरूकता रथ को रवाना किया। एक्षन एड इंडिया के रिजनल काॅडिनेटर सुगन मेहता ने बताया कि जागरूकता अभियान जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाने एवं कोरोना से बचाव के बारे में जागरूक करने के लिए संचालित किया जा रहा है। जिसमें पोस्टर, पम्पलेट, आॅडियो, वीडियो के माध्यम से एवं नरेगा स्थलों पर जाकर लोगों को समझाईश की जायेगी। अभियान उरमूल खेजड़ी संस्थान के सचिव धन्नाराम एवं प्रोजेक्ट काॅडिनेटर श्रवण नायक के सहयोग से संचालित किया जा रहा हैं। इस अवसर पर महिला अधिकारिता संरक्षण अधिकारी राकेष सिरोही, जायल प्रषासनिक अधिकारी जगदीष, सैनिक पारासर, अनिल कुमार, गुड्डी आदि उपस्थित रहे।