विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। द ग्रीन फलोदी के हरियाली संदेश मिशन के पहले चरण स्टेट हाईवे के दोनों तरफ वृक्षारोपण के कार्य में रविवार को जयनारायण मोहनलाल पुरोहित (गुचिया) राजकीय महाविद्यालय के आगे वृक्षारोपण किया गया जिसको आज मातृ शक्ति का सहयोग और संरक्षण मिला, कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं ने वृक्षारोपण के कार्य को पुण्य का काम बताते हुवे धर्म संबंधी बाते बताई ।
संस्था के महासचिव ललित बोहरा ने कहा नारी ही श्रृष्टि में सर्जन की शक्ति रखती है ,इस वृक्षारोपण अभियान में मातृ शक्ति का साथ होना अत्यंत ही सौभाग्य की बात है । हरियाली संदेश अभियान में अभी तक हाईवे पर टीम 500 मीटर तक वृक्षारोपण कर चुकी है और टीम नियमित रूप से सदैव पौधारोपण करती है । संस्था के मुकेश आचार्य ने आज के कार्यक्रम में कहा की हमे प्रयास करना चाहिए की वृक्षारोपण हम परिवार सहित करे जिससे ये बच्चो में संस्कार की तरह विकसित हो। कार्यक्रम में मातृ शक्ति में श्रीमति दुर्गा देवी पुरोहित, प्रेमलता व्यास,हर्षा पुरोहित,संजू जोशी,निशा आचार्य,माधुरी बोहरा,हेमलता पुरोहित,माधुरी पुरोहित,हेमलता जोशी,वर्षा पुरोहित,निकिता पुरोहित,रुपाली पुरोहित उपस्थित रही वही टीम के राजेंद्र व्यास ,मनमोहन पुरोहित,हरीश पुरोहित, महेश जोशी,संजय पुरोहित, अरुण पुरोहित,जितेंद्र जोशी,सौरभ पुरोहित, उपस्थित रहे।