भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष दो दिवसीय बीकानेर दौरे पर रहें, देशनोक दरबार मे दर्शन के पश्चात हुए जयपुर रवाना 

केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों को समाज के अंतिम क्षोर तक पहुंचाने और राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एकजुटता के साथ कार्य करने हेतु युवा कार्यकर्ताओ को दिया संदेश 

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष हिमांशु शर्मा दो दिवसीय प्रवास के दौरान बीकानेर दौरे पर रहे,फलौदी सड़क मार्ग से श्रीकोलायत पधारने पर भाजयुमो देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत अभिनंदन के पश्चात श्री कपिल मुनि मन्दिर में दर्शन किए और संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ बेठक ली !!

गांव गजनेर,नाल, गजनेर रोड़,एमजीएसयू विश्वविद्यालय, जवाहर पार्क,वाल्मीकि बस्ती,गंगाशहर, भीनासर,जयपुर रोड सहित विभिन्न मार्गों पर सैकड़ो युवा कार्यकर्ताओ ने जबरदस्त उत्साहवर्धन के साथ स्वागत अभिनंदन किया !!

टोक्यो ओलम्पिक में भारत को रजत पदक मिलने पर एम.एम.ग्राउंड में खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर मिठाई बांट और पटाखे जलाकर खुशियां मनाई,खिलाड़ी मीरा बाई चानू सहित अन्य खिलाड़ियों को प्रोत्साहन हेतु चियर्स फ़ॉर इंडिया का उद्घोष लगाया !!

तत्पश्चात भाजयुमो शहर अध्यक्ष वेद व्यास के निवास स्थान पहुंच कर शोक व्यक्त कर व्यास को ढांढस बंधवाया इस दौरान प्रदेश से पधारे प्रमुख पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे

प्रदेश में दलितों के साथ हो रहे अत्याचार के खिलाफ वाल्मीकि समाज के युवाओं के साथ संवाद कर वाल्मीकि हत्याकांड झालावाड़ के विषय ओर भाजयुमो की रणनीति पर विचार विमर्श किया

देहात जिलाध्यक्ष जसराज सिंवर ने बताया कि देर रात्रि तक वाल्मीकि समाज,सेन समाज सहित विभिन्न कार्यक्रमों में उपस्थित रहे और रात्रि कालीन विश्राम के पश्चात आज सुबह देशनोक करणी माता के दर्शन कर देशनोक,श्री डूंगरगढ़ में भाजयुमो कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और सड़क मार्ग से जयपुर की और प्रस्थान करते हुए,एक दिवसीय प्रवास के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और भाजयुमो की सक्रियता के लिए सभी कार्यकर्ता बन्धुओ का आत्मिय आभार व्यक्त किया और केंद्र सरकार की लोककल्याणकारी नीतियों को समाज के अंतिम क्षोर तक पहुंचाने और राज्य सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ एकजुटता के साथ कार्य करने हेतु युवा कार्यकर्ताओ को संदेश दिया

दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रदेशाध्यक्ष शर्मा के साथ प्रदेशमंत्री रामकेश मीणा,प्रदेश मंत्री जितेन्द्रसिंह बुड़किया,प्रदेश मंत्री रजनीश कस्वा, प्रदेश कोषाध्यक्ष स्वरूप माहेश्वरी, प्रदेश कार्यलय प्रभारी अमित भारद्वाज,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य दिलीप आडसर,प्रदेश मोनिटरिंग टीम सदस्य अरुण कल्ला आदि साथ रहे

इस अवसर पर पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष भागीरथ मुण्ड, आईटी सेल संयोजक कोजूराम सारस्वत,भाजपा मण्डल अध्यक्ष छगनलाल प्रजापत, भाजपा नेता इमिलाल नैन,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष मुरली सेन,एडवोकेट घनश्याम शर्मा,जिला महामंत्री महेंद्रसिंह भोलासर,प्रदीप सारस्वत, चेनसिंह,गजनेर में नितेश शर्मा,ओमप्रकाश कुमावत, देवकिशन प्रजापत, नाल में एडवोकेट जिंतेंद्र स्वामी,जिलामंत्री महेंद्र कुम्हार,मण्डल अध्यक्ष भाजपा दिनेश महात्मा,मण्डल अध्यक्ष मुकेश ओझा,पार्षद सुधा आचार्य,भेरूरत्न सारस्वत,अनिल तंवर, हेमंत शर्मा,ऋषिराज शेखावत, आनंद पुरोहित, धीरज पंडित,देवकिशन मारू,कमल गहलोत,शिखरचंद डागा,भाजपा मण्डल महामंत्री अनिल हर्ष,जिलामंत्री रामकुमार रंगा,जतिन सहल,गौरीशंकर जोशी,गोपाल व्यास,किशन कुमावत,मदनगोपाल सोनी, भवानी पाईवाल, विजय पाईवाल,रविन्द्र जाजड़ा,श्री डूंगरगढ़ में स्वागत कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन मानमल शर्मा के नेतृत्व में मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत, बंशीधर सुथार, महेश राजोतिया,महेंद्र राजपूत,पार्षद जगदीश गुर्जर,पार्षद भरत सुथार,पार्षद रजत आसोपा,लोकेश गोड्ड,गोपाल छापोला, पवन उपाध्याय, प्रिंसु स्वामी,बीरबल कुमावत, काननाथ गोदारा,पूनम घिंटालासहित सभी क्षेत्रों के प्रमुख सक्रिय पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने शॉल,साफा,मोमेंटो व माल्यापर्ण कर शानदार स्वागत और अभिनंदन किया गया