अल्फा मेंटर्स ने विदेशों में भी लहराया परचम

विनय एक्सप्रेस समाचार, बीकानेर। अल्फा मेंटर्स के अकादमिक निदेशक श्री आशीष बिस्सा जी ने बताया कि संस्था के छात्र श्री तेजोवृष आचार्य पुत्र श्री अरूण कुमार आचार्य ने कक्षा 12 के साथ ही ऐरीजोना स्टेट यूनिवर्सिटी, अमेरिका के कम्प्यूटर सांईस एवं रिसर्च विंग में एडमिशन लेकर इतिहास रच दिया है। यह यूनिवर्सिटी संपूर्ण विश्व इनोवेशन तथा रिसर्च के क्षेत्र में प्रथम स्थान रखती है। संस्था के निदेशक देवेन्द्र पुरी ने बताया कि यूनिवर्सिटी की रैंकिंग एमआईटी तथा स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से भी बेहतर है और यह यूनिवर्सिटी इंटरनेश्नल स्टूडेंट्स की पहली पसंद है। संस्था के निदेशक सृष्टि बृजेश शर्मा ने बताया कि तेजोवृष ने ऐरीजोना यूनिवर्सिटी में प्रवेश पाकर केवल अल्फा मेंटर्स कौचिंग का ही नहीं बल्कि बीकानेर का भी नाम विश्वपटल पर रोशन किया है तथा उसे इस यूनिवर्सिटी में अध्ययन के दौरान 12000 डॉलर प्रतिवर्ष छात्रवृति के रूप में मिलेगा।