ग्राम्य सेवाओं को मजबूती देने के निर्देश दिए
विनय एक्सप्रेस समाचार, जैसलमेर। जिला कलक्टर आशीष मोदी ने गुरुवार को जिले का दौरा किया और विभिन्न स्थानों पर मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन डे) की गतिविधियों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्रों और आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया, इनकी तमाम सेवाओं, सुविधाओं आदि के बारे में जानकारी ली और ग्रामीणों से इन संस्थानों के कार्यकलापों का फीडबेक लिया।
जिला कलक्टर के दौरे में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कुणाल साहू, महिला एव बाल विकास विभाग के उप निदेशक सुभाष विश्नोई, जिला समन्वयक परमसुख सैनी सहित अन्य अधिकारी भी उनके साथ थे।
जिला कलक्टर ने अमरसागर में उपस्वास्थ्य केन्द्र तथा आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां दी जा रही सेवाओं एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य केन्द्र में उन्होंने प्रसव कक्ष, ओपीडी कक्ष, दवा वितरण कक्ष सहित अन्य कक्षों एवं परिसरों का अवलोकन किया और वहां उपस्थित ग्रामीणों से दोनों केन्द्रों की सेवाओं के बारे में फीडबेक लिया।
जिला कलक्टर ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के टीकाकरण सहित क्षेत्र में वैक्सीनेशन की स्थिति, क्षेत्र में बच्चों और महिलाओं के लिए दिए जा रहे परामर्श, चिकित्सा सेवाओं आदि की जानकारी ली और इनसे संबंधित पंजिकाओं तथा चाटर््स आदि का निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने इन सरकारी संस्थानों के प्रभारी एवं कार्मिकों से उनकी समस्याओं व जरूरतों के बारे में जानकारी ली और इनकी उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में आने वाले बच्चों के नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के प्रति गंभीर रहने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि गंभीर बीमारियों की स्थिति में बच्चों को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से जोड़कर ईलाज कराने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जानी चाहिए।
जिला कलक्टर मोदी ने रूपसी में आंगनवाड़ी केन्द्र -प्रथम का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाओं की जानकारी ली और वहां उपस्थित प्रसूताओं व गर्भवती माताओं से बातचीत की।
रिकार्ड हमेशा अपडेट रहना चाहिए
छत्रैल में आंगनवाड़ी केन्द्र निरीक्षण के दौरान जरूरी पंजिकाओं में अद्यतन जानकारी अंकित नहीं होने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि रिकार्ड संधारण का कार्य प्राथमिकता से किया जाना चाहिए, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस बारे में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय पर एन्ट्री और रिकार्ड को अपडेट रखने के बारे में सभी स्तरों पर पाबंद किया जाए। इसके लिए विभागीय स्तर पर निरीक्षण गतिविधियों को सुदृढ़ किया जाए और सभी जरूरी रिकार्ड्स व प्रविष्टियों की अनिवार्यता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि आगामी निरीक्षणों में ऎसी स्थिति सामने आने पर किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह दिए निर्देश
जिला कलक्टर आशीष मोदी ने निरीक्षण के दौरान विभागीय अधिकारियों को स्वास्थ्य केन्द्रों एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों की सेवाओं से अधिकाधिक लोगों को लाभान्वित करने, संसाधनों और सेवाओं की उपलब्धता एवं विस्तार, सभी जरूरी रिकार्ड्स को अद्यतन बनाए रखने, पात्र जनों को सरकारी सुविधाओं से जोड़ने में विलम्ब न करने आदि के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में बच्चों की संख्या में अभिवृृद्धि के लिए ठोस प्रयास करें और इसमें चिकित्सा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी समन्वय के साथ काम करते हुए परिणाम दर्शाएं।
उन्होंने कहा कि जरूरी उपकरणों का पूरा-पूरा उपयोग सुनिश्चित किया जाए तथा जहां कहीं कोई कमी हो, उसे तत्काल पूरी की जाए। उन्होंने सभी उपकरणों को देखा तथा इनकी क्रियाविधि के बारे में जानकारी ली। जिला कलक्टर ने टीकाकरण प्रगति के साथ ही एमसीएचएन डे की गतिविधियों, वैक्सीनेशन आदि के बारे में भी चर्चा की।